TRENDING TAGS :
Meerut News: CCSU बना दबंगों का अड्डा! छात्रनेता शुभम मलिक की बर्बरतापूर्वक पिटाई, बोला हमलावर – 'नाम याद रख लेना... सिद्धार्थ कसाना हूं'
Meerut News: आरोपी सिद्धार्थ कसाना पहले से ही कई आपराधिक मामलों में नामजद है। यूनिवर्सिटी के भीतर उसकी दबंगई किसी से छिपी नहीं। बावजूद इसके वो खुलेआम घूम रहा है, और अब वीडियो के जरिए खुद को 'ब्रांड' बना रहा है।
Meerut News: मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चाओं में है – लेकिन शिक्षा के लिए नहीं, बल्कि खौफनाक गुंडागर्दी के लिए। शुक्रवार रात विश्वविद्यालय परिसर में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। लात-घूंसे बरसाए गए, बाल खींचे गए और गालियाँ देते हुए वीडियो शूट किया गया।
वीडियो में एक युवक कैमरे की तरफ घूरते हुए गरजता है –
"नाम याद रख लेना... सिद्धार्थ कसाना हूं!"
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने भी इसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार से सीधा सवाल पूछा – "क्या अब विश्वविद्यालय परिसर भी सुरक्षित नहीं बचे?"
हमला, वीडियो, वायरल और अब सियासत
इस हमले को सिर्फ 'छात्रों की आपसी रंजिश' कहकर टालना अब मुश्किल है। वजह? आरोपी सिद्धार्थ कसाना पहले से ही कई आपराधिक मामलों में नामजद है। यूनिवर्सिटी के भीतर उसकी दबंगई किसी से छिपी नहीं। बावजूद इसके वो खुलेआम घूम रहा है, और अब वीडियो के जरिए खुद को 'ब्रांड' बना रहा है।
तीन दिन हो गए, शुभम मलिक घायल है, वीडियो वायरल है, कॉलेज में सनसनी है — मगर सिद्धार्थ कसाना अब भी फरार है।
पुलिस बोली – कार्रवाई हो रही है
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना की रात ही पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुख्य आरोपी सिद्धार्थ कसाना समेत चार लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
लेकिन सवाल यह है –
जब आरोपी खुद वीडियो में नाम ले रहा है, चेहरा साफ है, तो गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों?
'कैंपस' या 'क्राइम ज़ोन'?
CCSU में हाल के महीनों में यह कोई पहली घटना नहीं है। हर कुछ दिन में छात्रों के नाम पर सियासत, मारपीट, धमकी, और दबंगई की खबरें सामने आती हैं। शुभम पर हमला एक संकेत है — कि अब यूनिवर्सिटी की सीमा के अंदर भी छात्र नहीं, आतंक चलता है।
छात्रों और अभिभावकों में इस वीडियो के बाद डर गहराया है। पढ़ाई का माहौल तो कहीं पीछे छूट गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!