Meerut News: सेंट्रल मार्केट प्रकरण पर ‘आप’ का हमला, भाजपा पर बरसे अंकुश चौधरी

Meerut News: मेरठ सेंट्रल मार्केट के विध्वंस को लेकर ‘आप’ नेता अंकुश चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले—विनीत शारदा के साथ जो हो रहा, वो व्यापारियों का दर्द है।

Sushil Kumar
Published on: 31 Oct 2025 10:57 PM IST
Aap attacks on Central Market case, Barse Ankush Choudhary on BJP
X

सेंट्रल मार्केट प्रकरण पर ‘आप’ का हमला, भाजपा पर बरसे अंकुश चौधरी (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ के सेंट्रल मार्केट में व्यापारी असंतोष एक बार फिर सड़कों पर दिखाई दे रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि “आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह उन तमाम व्यापारियों और उनके परिवारों के दर्द की अभिव्यक्ति है, जिनके प्रतिष्ठान बुलडोज़ कर दिए गए, जिनकी ज़िंदगी की जमा पूंजी राख में बदल गई, और जो अब अपने परिवार के साथ सड़क पर आ गए हैं।”

चौधरी ने तीखा सवाल उठाया कि मेरठ सेंट्रल मार्केट के भूखंड संख्या 661/6 पर बने प्रतिष्ठानों को कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त किया गया, लेकिन “राज्य सरकार ने उन्हें बचाने के लिए क्या कदम उठाए?” उन्होंने कहा कि आज भी 22 व्यापारियों के परिवार धरने पर बैठे हैं, न्याय की उम्मीद लगाए।

आप नेता ने प्रशासनिक कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि “जब व्यापारी लामबंद होकर सरकार पर दबाव बना रहे थे, तभी कमिश्नर का एक लेटर लाकर वाहवाही लूटी गई — जबकि उस पत्र की कोई कानूनी वैल्यू नहीं है। असलियत यह है कि बचे हुए व्यापारियों के सिर पर अब भी अनिश्चितता की तलवार लटक रही है।”

चौधरी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “जब व्यापारी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, भाजपा के सांसद, विधायक और मेयर लड्डू बांटते और आतिशबाज़ी कराते घूम रहे हैं — यह शर्मनाक है।”

उन्होंने पूछा, “व्यापारियों के प्रतिष्ठान तो गिरा दिए गए, लेकिन क्या एक भी अधिकारी पर कार्रवाई हुई जिसने अवैध निर्माण कराए थे? क्या किसी को गिरफ्तार किया गया?”

अंकुश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है और सरकार से मांग करती है कि सभी पीड़ित व्यापारियों को मुआवज़ा मिले, दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो और सेंट्रल मार्केट को लेकर स्पष्ट नीति बनाई जाए ताकि भविष्य में कोई व्यापारी फिर ऐसी तबाही का शिकार न बने।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!