Meerut News : सेंट्रल मार्केट विवाद: भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने सीएम योगी से की मुलाकात, बोले—"व्यापारियों को मिले आर्थिक मदद और नई दुकानें

Meerut News : सेंट्रल मार्केट विवाद पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने सीएम योगी से की मुलाकात, व्यापारियों के लिए मांगी आर्थिक मदद

Sushil Kumar
Published on: 28 Oct 2025 10:00 PM IST (Updated on: 28 Oct 2025 10:01 PM IST)
Meerut News : सेंट्रल मार्केट विवाद: भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने सीएम योगी से की मुलाकात, बोले—व्यापारियों को मिले आर्थिक मदद और नई दुकानें
X

 Meerut News ( Image From Social Media )

Meerut News : सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण विवाद अब मेरठ की सीमाओं से निकलकर लखनऊ तक पहुंच गया है। व्यापारियों की आवाज को मुखर करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास 5 कालीदास मार्ग पर भेंट की। उन्होंने मेरठ के पीड़ित व्यापारियों की दुर्दशा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनके लिए आर्थिक सहायता तथा वैकल्पिक दुकानों का आवंटन करने की मांग रखी।

विनीत शारदा ने मुख्यमंत्री को बताया कि शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में 22 दुकानों के ध्वस्तीकरण से सैकड़ों परिवारों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा गया है। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को तोड़ा गया, वे लंबे समय से वैध व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र थीं। अचानक हुई कार्रवाई से पूरा बाजार स्तब्ध है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने 31 अन्य दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं, जिससे बाजार में भय और असमंजस का माहौल है। पिछले चार दिनों से संपूर्ण सेंट्रल मार्केट बंद पड़ा है और व्यापारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।शारदा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसी भी व्यापारी को अन्याय का शिकार न होना पड़े और न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि “व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार की रीढ़ रहा है। ऐसे में सरकार को भी संकट के समय उनके साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी दुकानें न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त की गई हैं, उन्हें भी हरसंभव मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विनीत अग्रवाल शारदा ने

मुख्यमंत्री योगी जी प्रदेश के सभी व्यापारियों के अभिभावक हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। आज व्यापारी, माताएँ-बहनें सुरक्षित हैं, अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश से बाहर। यह सचमुच रामराज्य जैसा वातावरण है।”व्यापारिक हलकों में इस मुलाकात को सेंट्रल मार्केट विवाद के समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। स्थानीय व्यापारी अब मुख्यमंत्री से ठोस राहत और न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!