Lucknow News: लखनऊ में किसान को थप्पड़ जड़ने वाले तहसीलदार पर एफआईआर

Lucknow News: जमीन से भूसा हटाने को लेकर रत्नेश श्रीवास्तव ने नाराज होकर किसान को थप्पड़ मार दिया

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 Aug 2025 4:48 PM IST
FIR on tehsildar for slapping farmer in Lucknow
X

लखनऊ में किसान को थप्पड़ जड़ने वाले तहसीलदार पर एफआईआर (Photo- Newstrack)

Lucknow News: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में किसान को थप्पड़ जड़ने वाले तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज हुई है। नगर निगम लखनऊ की टीम 25 अगस्त को बंजर जमीन खाली कराने मस्तेमऊ गांव पहुंचीं। इस दौरान किसान ने नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव से जमीन से भूसा हटाने का समय मांगा, तो रत्नेश श्रीवास्तव ने नाराज होकर किसान को थप्पड़ जड़ दिया था। उससे किसान मौके पर ही गिर गया, गंभीर रूप से घायल किसान का पीजीआई में उपचार चल रहा है।

जमीन खाली कराने के दौरान की घटना

पुलिस को मिर्जापुर निवासी किसान राममिलन की पत्नी माया देवी ने शिकायत देकर बताया नगर निगम की टीम जमीन खाली कराने पहुंची थी। इस दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव ने उनके पति को थप्पड मार दिया, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा और उसके कान से खून निकलने लगा था। उनका पीजीआई में इलाज जारी है। नगर निगम लखनऊ जोन-4 की टीम 25 अगस्त की दोपहर बंजर जमीन खाली कराने मस्तेमऊ गांव पहुंचीं।

उस जमीन पर किसान राममिलन का परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से रहता आ रहा है। राममिलन के पास नवाब के दौर के कागजात मौजूद बताए जा रहे हैं। उस टीम में नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव, लेखपाल सुभाष कौशल, एचसीएल चौकी प्रभारी हिमांशु तिवारी और पुलिस बल शामिल था।

बातचीत में किसान को थप्पड़ जड़ा

किसान राममिलन ने अधिकारियों से कहा कि बरसात का समय है, उनके जानवरों का भूसा जमीन पर रखा है, उसे हटाने के लिए समय दिया जाए। इस बात पर किसान से तहसीलदार की कुछ कहासुनी हो गई। तो नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव भड़क गए और किसान को थप्पड़ जड़ दिया। जो थप्पड़ लगते ही राममिलन के कान से खून निकलने लगा, वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उसके बाद परिजन किसान को तुरंत गोसाईगंज सीएचसी लेकर पहुंचे थे। जहां से सिविल अस्पताल और वहां से पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां उसका इलाज जारी है। इस दौरान शोर सुनकर पड़ोसन प्रेमा देवी बीच-बचाव के लिए पहुंची तो लेखपाल सुभाष कौशल ने उनका गला दबाया, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं।

नायब तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज

अभी उनका मेडिकल नहीं कराया गया है। किसान की पत्नी ने तहसीलदार और लेखपाल पर मारपीट, जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने किसना की पत्नी की शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद नायब तहसीलदार और लेखपाल पर एफआईआर दर्ज कर ली है। नगर निगम पक्ष की तहरीर में अवैध कब्जा हटाने के दौरान किसान परिवार पर सरकारी काम में बाधा डालने और आत्महत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। उसपर भी पुलिस पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!