TRENDING TAGS :
Meerut News: सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण पर आप का हमला: बुलडोजर सर्जन नहीं, विध्वंस का प्रतीक बन गया
Meerut News: मेरठ में सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की बुलडोजर नीति की निंदा की। पार्टी नेताओं ने प्रभावित व्यापारियों से मिलकर मुआवजे और समाधान की मांग की।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेंट्रल मार्केट में आवास विकास परिषद की ध्वस्तीकरण कार्रवाई के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल मार्केट पहुंचा और प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने ध्वस्तीकरण को “अत्यंत पीड़ादायक” बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के बुलडोजर की नीति ने व्यापारियों की आजीविका छीन ली है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि सेंट्रल मार्केट भूखंड संख्या 661/6 का ध्वस्तीकरण बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि बाजार बंद करने का निर्णय स्वयं व्यापारियों का था, और अब जब उन्होंने बाजार खोलने का फैसला किया है, तो आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। चौधरी ने कहा, “यह सवाल आज भी बरकरार है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा की गई घोषणाएं आखिर कब पूरी होंगी? अगर सरकार और उसके जिम्मेदार लोगों ने इतनी तत्परता ध्वस्तीकरण से पहले दिखाई होती, तो आज व्यापारियों के प्रतिष्ठान जमींदोज नहीं होते।”उन्होंने कहा कि बुलडोजर सर्जन का नहीं बल्कि विध्वंस का प्रतीक बन चुका है। सरकार को समझना चाहिए कि विकास का रास्ता तोड़फोड़ और उत्पीड़न से नहीं, बल्कि संवाद और समाधान से निकलता है। चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुलडोजर राजनीति को अपना चेहरा बना लिया है, जबकि व्यापारी और आम लोग प्रशासनिक फैसलों की मार झेल रहे हैं।
आप नेता ने यह भी कहा कि सरकार को तत्काल प्रभावित व्यापारियों के लिए मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए। ध्वस्तीकरण से पहले यदि सभी पक्षों से बातचीत होती, तो इस तरह का हालात नहीं बनते। चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।उन्होंने अंत में कहा कि “बुलडोजर विकास नहीं लाता, बस धूल उड़ाता है—और इस धूल में सबसे पहले व्यापारी वर्ग की उम्मीदें दफन होती हैं।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



