TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा, बोले-मोदी सरकार है 'परिणामों की मशीन', अब भारत नहीं झुकता
Meerut News: मेरठ में भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, उन्हें ज़मीन पर उतारती है। तीन तलाक, 370 हटाने जैसे फैसलों से भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- अब भारत बदल चुका है।
Meerut News: कभी भ्रष्टाचार, घोटालों और कमजोर नीतियों के लिए बदनाम रहने वाली भारत की केंद्र सरकार अब विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी है। यह कहना है राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का, जिन्होंने बुधवार को मेरठ में भाजपा के ‘सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण’ के 11 वर्षों के पूर्ण होने पर आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन, प्रोफेशनल मीट और पत्रकार वार्ता में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को धार दी।
डॉ. शर्मा का भाषण केवल आंकड़ों की बौछार नहीं था, बल्कि आत्मविश्वास से भरे एक ऐसे नेता की आवाज़ थी, जिसने अपने अनुभव से मौजूदा सरकार को ‘परिणामों की मशीन’ बताया। उन्होंने कहा— “मोदी सरकार की पहचान सिर्फ वादों की नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारने की है। अब वो दिन लद गए जब प्रधानमंत्री विदेशी सहायता की भीख मांगने जाते थे। अब भारत निर्माण कर रहा है, दुनिया देख रही है।”
सिर्फ बातें नहीं, बदलाव भी दिखाई दे रहा है
पूर्व डिप्टी सीएम ने गिनाया कि तीन तलाक का खात्मा, अनुच्छेद 370 की समाप्ति, राम मंदिर का निर्माण और वक्फ कानून में बदलाव जैसे बड़े फैसलों ने न केवल देश को बदला बल्कि एक नए आत्मविश्वास का संचार किया है। उन्होंने कहा कि अब कोई यह नहीं कह सकता कि भारत कमजोर है—यह वो भारत है जिसकी ताकत से पाकिस्तान और उसके आतंकी थरथरा रहे हैं।
‘आपरेशन सिंदूर’ बना नारी स्वाभिमान का प्रतीक
डॉ. शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ सुरक्षा या अर्थव्यवस्था पर नहीं, बल्कि महिला सम्मान और जनकल्याण पर भी ध्यान दे रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को उन्होंने “नारी के स्वाभिमान, युवा के जोश और देश की सुरक्षा का संगम” बताया।
कांग्रेस सिर्फ वोट जोड़ती थी, हम देश जोड़ रहे हैं
अपने तीखे तेवरों में डॉ. शर्मा ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। बोले, “वो सिर्फ वोट की जुगाड़ में लगे रहते थे। महिलाओं को शौचालय, गैस या सुरक्षा देने की कभी चिंता नहीं की। बल्कि जनता को अशिक्षित और जातियों में बांट कर राज किया।” इसके उलट, मोदी सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर सच्चे मायने में विकास की परिभाषा बदली है।
बदलते भारत की तस्वीर मेरठ से
मेरठ में हुए इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रोफेशनल मीट और ‘चाय पर चर्चा’ जैसी कई गतिविधियां आयोजित हुईं। कार्यक्रम में सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद विजयपाल तोमर, पूर्व मंत्री सुनील भराला, जिलाध्यक्ष शिव कुमार, विवेक रस्तोगी, मीनल गौतम समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. शर्मा ने कार्यक्रमों की श्रृंखला में भावुक क्षण भी साझा किए, जब उन्होंने विश्व परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराज डोंगर के पिता के निधन पर उनके आवास जाकर शोक संवेदना प्रकट की।
नवभारत की नई कहानी — विकास, आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान
डॉ. शर्मा ने कहा कि आज का भारत जीएसटी से लेकर एक्सप्रेसवे तक, और नल से जल से लेकर अंतरिक्ष तक, हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। यहां अब घोटाले नहीं, नवाचार होते हैं। यहां अब तुष्टीकरण नहीं, सबका साथ–सबका विकास होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!