TRENDING TAGS :
Meerut News: आग में झुलसी उम्मीदें, आंखों में छलके आँसू: व्यापारियों की तबाही देख भावुक हुए विनीत शारदा, बोले– ‘व्यापारी मेरी आत्मा हैं’
Meerut News: जब दुकानें जल रही थीं, तो सिर्फ़ सामान नहीं, वर्षों की मेहनत, सपने और उम्मीदें राख हो रही थीं। इसी मंजर को देखने पहुँचे भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा।
शास्त्री नगर के आवास विकास कॉलोनी में जब दुकानें जल (Photo- Newstrack)
Meerut News: रविवार की सुबह शास्त्री नगर के आवास विकास कॉलोनी में जब दुकानें जल रही थीं, तो सिर्फ़ सामान नहीं, वर्षों की मेहनत, सपने और उम्मीदें राख हो रही थीं। इसी मंजर को देखने पहुँचे भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा। जैसे ही उनकी नज़र जली हुई दुकानों और टूटे हुए दिलों पर पड़ी, वो अपने आंसू रोक न सके।
पीड़ित व्यापारी सचिन वर्मा, हरीश मल्होत्रा और भानुप्रताप की टूटी-फूटी दुकानें और उनकी आँखों में तैरता दर्द देखकर विनीत शारदा बेहद भावुक हो गए। उन्होंने पीड़ितों के कंधे पर हाथ रखकर कहा–
“आपका दर्द मेरा दर्द है। व्यापारी मेरी आत्मा हैं। आत्मा पर जो बीते, वो मैं कैसे सह सकता हूँ?”
भीषण आग से जलकर खाक हुई दुकानों के बीच खड़े होकर उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में कोई अकेला नहीं है।
“आज देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकार है। मैं वादा करता हूँ, जितना हो सकेगा, आपकी भरपाई कराऊँगा। ये नुकसान सिर्फ आपका नहीं, हमारा साझा नुकसान है,” विनीत शारदा ने कहा।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इस घटना की पूरी जानकारी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाएंगे और व्यापारी वर्ग को राहत दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
विनीत शारदा के साथ इस मौके पर आलोक सिसोदिया, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, उमेश शारदा और अनिल अग्रवाल सहित कई व्यापारी साथी मौजूद रहे। मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखों में दर्द था, लेकिन विनीत शारदा के शब्दों ने उनमें एक नई उम्मीद की लौ जला दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!