TRENDING TAGS :
Meerut News: ग्राम कालन्दी में दो पक्षों का खूनी संघर्ष, 25 आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: जमीनी रंजिश में भिड़े दो गुट, लाठी-डंडों से लेकर फायरिंग तक चला संग्राम, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 25 लोगों को पकड़ा, तीन लाइसेंसी और एक अवैध शस्त्र बरामद।
Meerut News: मेरठ, 23 अक्टूबर। थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम कालन्दी में आपसी रंजिश और पुराने मुकदमेबाजी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। दोनों ओर से हुई फायरिंग और पथराव से गांव में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से तीन लाइसेंसी शस्त्र, एक अवैध तमंचा, 33 जिंदा कारतूस, 10 खोखे और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को हुई घटना में पहला पक्ष नितिन पुत्र सत्यपाल और दूसरा पक्ष धीरेन्द्र पुत्र धर्मवीर के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। बुधवार को इसी रंजिश के चलते दोनों गुट आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों के साथ-साथ हथियार भी निकल आए। दोनों ओर से फायरिंग और ईंट-पत्थर चलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। वादी नितिन की तहरीर पर पुलिस ने धीरेन्द्र समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जबकि धीरेन्द्र की तहरीर पर नितिन समेत 17 लोगों के खिलाफ भी दूसरा मुकदमा पंजीकृत हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सरधना के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। वीडियो फुटेज और प्रत्यक्ष साक्ष्यों के आधार पर दोनों पक्षों की संलिप्तता पाई गई। इसके बाद पुलिस ने पहले पक्ष के 11 और दूसरे पक्ष के 12 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी में दो स्कॉर्पियो, एक बलेनो कार, 12 बोर की डीवीवीएल बंदूक, 32 बोर की पिस्टल और रिवॉल्वर, 315 बोर का तमंचा और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयोग किए गए लाइसेंसी शस्त्रों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी।
थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने पूरे अभियान को अंजाम दिया। एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शस्त्रधारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


