मेरठ:भावनपुर में सनसनीखेज खुलासा: बुजुर्ग की हत्या कर लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, चार

Meerut News: भावनपुर में बुजुर्ग की हत्या कर लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Sushil Kumar
Published on: 14 Sept 2025 11:49 AM IST
मेरठ:भावनपुर में सनसनीखेज खुलासा: बुजुर्ग की हत्या कर लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, चार
X

Meerut police  Encounter

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना भावनपुर क्षेत्र में सात सितंबर को बुजुर्ग की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। रविवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच स्याल रोड स्थित छोइया पुलिया के पास मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई भारी मात्रा में नकदी व जेवरात बरामद किए।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ग्राम स्याल निवासी वादी के पिता तेजपाल वर्मा को सात सितंबर की रात 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर बंधक बना लिया था। बदमाशों ने तेजपाल के हाथ-पैर बांध दिए और उन्हें बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद घर की अलमारी में रखी नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। परिजन गंभीर रूप से घायल तेजपाल को घनवंतरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया। रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट और हत्या में शामिल बदमाश छोइया पुलिया के पास माल का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश साहिल निवासी ग्राम स्याल और अलीशान निवासी अहमदनगर, थाना लिसाड़ी गेट घायल होकर दबोचे गए।

साहिल और अलीशान दोनों के खिलाफ हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार चार अन्य बदमाशों की तलाश में परीक्षितगढ़, गंगानगर, जानी, हस्तिनापुर और मवाना थानों की टीमों के साथ सघन कॉम्बिंग अभियान चला रही है। इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!