TRENDING TAGS :
Meerut News: ‘ऑपरेशन कनविक्शन’, हत्या के चारों गुनहगार सलाखों के पीछे, कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला
Meerut News: जानी पुलिस की मजबूत पैरवी से चारों दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला, मेरठ पुलिस का “ऑपरेशन कनविक्शन” बना न्याय की नई मिसाल।
‘ऑपरेशन कनविक्शन’, हत्या के चारों गुनहगार सलाखों के पीछे, कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला (Photo- Newstrack)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की अदालत में मंगलवार का दिन अपराधियों के लिए काला साबित हुआ। थाना जानी पुलिस की मजबूत पैरवी और पुख्ता सबूतों के आगे चारों हत्यारों की एक न चली — अदालत ने चारों को आजीवन कठोर कारावास और प्रत्येक को 50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा को आयुध अधिनियम के तहत एक साल की अतिरिक्त सजा और 1,000 रुपये अर्थदंड भी भुगतना होगा।
यह फैसला “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत मेरठ पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश पर चल रहे इस अभियान का मकसद है— केवल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अदालत से उन्हें सजा दिलाकर न्याय की मिसाल कायम करना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सरधना के पर्यवेक्षण में थाना जानी की टीम ने इस केस में ऐसी पैरवी की कि अदालत को दोष सिद्ध करने में कोई शक नहीं रहा।
मामला वर्ष 2022 का था, जब हिंसा और रंजिश में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस समय पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद असली चुनौती थी — अदालत में उन्हें सजा दिलाना। जानी पुलिस ने गवाहों की सुरक्षा, साक्ष्यों के संरक्षण और तर्कसंगत पैरवी के जरिए पूरे मुकदमे को मजबूत बनाया।
दोषी ठहराए गए अभियुक्तों के अभिषेक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद, आदर्श पुत्र दीनानाथ, निवासी खतौली, मुजफ्फरनगर, आयुष पुत्र नरेश कुमार, निवासी मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर और प्रिंस कुमार पुत्र संजय, निवासी ईशापुरम, मेरठ नाम है।
मेरठ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह फैसला अपराधियों के लिए चेतावनी है कि अब कोई भी अपराध सजा से नहीं बचेगा। जानी पुलिस ने साबित कर दिया है कि न्याय केवल किताबों में नहीं, जमीनी हकीकत में भी जिंदा है।”
“ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत मेरठ पुलिस की यह एक और बड़ी जीत है, जो अपराधियों के मन में कानून का डर और आम जनता के दिल में न्याय का भरोसा और गहरा कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!