TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी आसिफ घायल होकर गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर आसिफ को मुठभेड़ में गोली लगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ में रातभर चली मुठभेड़ (photo: social media )
Meerut News: मेरठ की रात गोलियों की आवाज़ से गूंज उठी जब थाना खरखौदा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर आसिफ को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आसिफ ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। यह वही आसिफ है जो हाल ही में गांव उलधन में पशु वध कर मांस और खाल बेचने के मामले में फरार चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात एसएसपी मेरठ के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम मेरठ-हापुड़ रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी बारातघर के पास बने एक बाग में संदिग्ध हलचल दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला — और चंद मिनटों में गोली की आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा उठा।
जब धुआं छटा, तो पुलिस के सामने ज़मीन पर गिरा था — आसिफ पुत्र इदरीश, गांव उलधन निवासी (वर्तमान में ऊचा सद्दीकनगर, थाना लिसाड़ीगेट, मेरठ)। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने घायल आसिफ को सीएचसी खरखौदा भेजकर इलाज करवाया।
कई जिलों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आसिफ थाना खरखौदा का हिस्ट्रीशीटर (एचएस 330A) है और उसके खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं — जिनमें डकैती, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से लेकर पशु क्रूरता अधिनियम तक के मामले शामिल हैं।
कुछ हफ्ते पहले उसने अपने साथियों के साथ गांव उलधन में मवेशियों की हत्या कर मांस बेचने की सनसनीखेज वारदात की थी। उस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी और एसएसपी ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) और 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत नया मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी धीरज सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतीश कुमार, संदीप कुमार, रामसुभग यादव, जसवीर सिंह, शिवराज सिंह, शिवम मिश्रा, आशुतोष पोरवाल, वीरपाल सिंह और हेड कॉन्स्टेबल राशिद खान शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







