Meerut News: मेरठ में बाल-बाल बचे नन्हें जीवन: जलती बस से परतापुर पुलिस ने ऐसे निकाले सारे बच्चे

Meerut News: बस में करीब दर्जनभर बच्चे बैठे थे। आग लगते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई।

Sushil Kumar
Published on: 27 Aug 2025 9:51 PM IST
Meerut News: मेरठ में बाल-बाल बचे नन्हें जीवन: जलती बस से परतापुर पुलिस ने ऐसे निकाले सारे बच्चे
X

मेरठ में बाल-बाल बचे नन्हें जीवन  (photo: social media )

Meerut News: बुधवार दोपहर मेरठ शहर एक बड़ी त्रासदी का गवाह बनते-बनते रह गया। सन पेट्रिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों से भरी बस जैसे ही परतापुर थाने से पहले रेलवे स्टेशन कट पर पहुंची, अचानक उसमें धुआं और फिर आग की लपटें उठने लगीं। बस में सवार मासूमों की जान खतरे में थी, लेकिन मौके पर पहुंचे परतापुर पुलिसकर्मियों ने जिस फुर्ती और साहस का परिचय दिया, उसने पूरे हादसे का रुख बदल दिया।

बताया जाता है कि बस में करीब दर्जनभर बच्चे बैठे थे। आग लगते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच परतापुर पुलिस की टीम दौड़ पड़ी। क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी और थाना प्रभारी परतापुर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी दरवाजे व खिड़कियां तोड़कर अंदर घुसे और एक-एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इसी बीच सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस, दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न आए।

किसी भी बच्चे को खरोंच तक नहीं आई

सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी भी बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। बस का कुछ हिस्सा जरूर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई से मासूमों की जान बच गई।

लोगों ने मौके पर पुलिस टीम की बहादुरी की जमकर सराहना की। कई अभिभावक तो यह सुनकर भावुक हो उठे कि कैसे उनके बच्चों की जिंदगी बाल-बाल बची। सच कहें तो बुधवार की दोपहर मेरठ के परतापुर में पुलिस ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!