TRENDING TAGS :
Meerut News: श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
Meerut News: जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य पर्व 23 जुलाई को पड़ रहा है, और इसी दिन कांवड़ियों का जलाभिषेक भी होगा।
श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद (photo; social media )
Meerut News: श्रावण मास की शिवरात्रि तथा कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में बढ़े आवागमन और सुरक्षा कारणों को देखते हुए मेरठ के जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत, 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य पर्व 23 जुलाई को पड़ रहा है, और इसी दिन कांवड़ियों का जलाभिषेक भी होगा। कांवड़ मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
आदेश के मुताबिक, बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी प्राथमिक एवं उच्च-प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन सभी इंटर कॉलेज, सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध मान्यता प्राप्त स्कूल, मदरसा बोर्ड के अधीन मदरसे, साथ ही सभी डिग्री कॉलेज और तकनीकी संस्थान 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन व पुलिस लगातार गश्त करेंगे
प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि अवकाश अवधि में यदि कोई शिक्षण संस्था खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने और आपात स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस लगातार गश्त करेंगे और पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष सावन में लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने-अपने नगरों के शिवालयों तक पैदल यात्रा करते हैं। मेरठ जिले से होकर गुजरने वाले प्रमुख कांवड़ मार्गों पर प्रशासन ने विशेष बैरिकेडिंग, मेडिकल कैंप और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था की है। जिले में पिछले वर्षों के अनुभवों को देखते हुए इस बार भी शिक्षण संस्थानों को समयपूर्व बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि भीड़ और यातायात दबाव से छात्रों और अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge