TRENDING TAGS :
Meerut News: प्रो. संगीता शुक्ला ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान का किया उद्घाटन
Meerut News: कुलपति ने कहा, “विदेशी वस्तुओं का त्याग करें, स्वदेशी अपनाएं”; हुनर हाट में प्रदर्शित हुए हैंडमेड और पारंपरिक उत्पाद
प्रो. संगीता शुक्ला ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान का किया उद्घाटन (photo: social media )
Meerut News: “विदेशी वस्तुओं का त्याग करें और स्वदेशी अपनाएं — यही सच्ची आत्मनिर्भरता का मार्ग है।” यह विचार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के अंतर्गत आयोजित “हुनर हाट” के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अभियान” केवल आर्थिक आंदोलन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आत्मसम्मान की पुनर्स्थापना का प्रयास है।
ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इस हुनर हाट का शुभारंभ प्रोफेसर शुक्ला ने “बेटियां फाउंडेशन” की जिला अध्यक्ष श्रीमती राधिका अत्री और शक्ति अभियान की समन्वयक प्रोफेसर बिंदु शर्मा के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
हुनर हाट की संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से इस प्रदर्शनी का आयोजन विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और पारंपरिक भारतीय कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने हैंडमेड जूट बैग, हैंड पेंटेड साड़ियां, कुशन कवर, पेपर मेसी बर्तन, कठपुतलियां, रंगोली, लिप्पन आर्ट, कढ़ाई-बुनाई उत्पाद और लोक चित्रकला से सजे उत्पाद प्रदर्शित किए।
स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी
प्रदर्शनी में लोगों ने स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। जूट बैग, कढ़ाईदार बेडशीट और वॉल हैंगिंग्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान एक-दूसरे के पूरक हैं। जब हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे, तभी भारत आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा।”
बतौर अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता और वित्त अधिकारी श्री रमेश चंद्र ने प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी अपनाओ’ मिशन की महत्ता पर प्रकाश डाला। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी धामा, दीपांजलि, कृतिका, डॉ. रीता सिंह और श्री खालिद का विशेष योगदान रहा।
‘हुनर हाट’ ने न केवल विद्यार्थियों के कौशल को मंच दिया, बल्कि ‘स्वदेशी से आत्मनिर्भरता’ की भावना को सशक्त संदेश भी दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!