TRENDING TAGS :
Meerut News: 6 घंटे में मेरठ हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में भतीजा समेत दो बदमाश घायल
Meerut News: Lisadi Gate इलाके में हुई असलम हत्या का पुलिस ने 6 घंटे में पर्दाफाश किया। पैतृक संपत्ति विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर वारदात की, मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल होकर गिरफ्तार।
6 घंटे में मेरठ हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में भतीजा समेत दो बदमाश घायल (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए सनसनीखेज असलम हत्याकांड का पुलिस ने महज छह घंटे में खुलासा कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या का मास्टरमाइंड मृतक असलम का सगा भतीजा निकला, जिसने पैतृक संपत्ति के विवाद के चलते अपने दोस्त संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7:50 बजे मजीद नगर निवासी असलम (35) खजूर के पेड़ के पास खड़े थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और नजदीक से गोलियां दाग दीं। गंभीर रूप से घायल असलम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मेरठ के आदेश पर एसपी सिटी/एएसपी कोतवाली की देखरेख में स्वाट नगर और लिसाड़ी गेट थाने की तीन टीमों को मामले की जांच में लगाया गया।
जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश सुभान पुत्र दिलशाद और उसके दोस्त सादान पुत्र फईमुद्दीन ने रची थी। दोनों को पुलिस ने कांच के पुल के पास से गिरफ्तार किया, लेकिन हथियार बरामदगी के लिए ले जाते समय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके से पुलिस ने .32 बोर की पिस्टल, .315 बोर का तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की। अधिकारियों का कहना है कि यह त्वरित कार्रवाई मेरठ पुलिस की मुस्तैदी और सटीक खुफिया नेटवर्क का नतीजा है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अगर पुलिस ने इतनी तेजी न दिखाई होती तो आरोपी फरार हो जाते और हत्या का राज लंबे समय तक दबा रह जाता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


