Meerut News: नमो भारत कॉरिडोर: अब उबर की सवारी से और आसान होगा सफर

Meerut News: मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब स्टेशन से घर या दफ्तर तक पहुँचने की चिंता खत्म होगी। ए

Sushil Kumar
Published on: 22 Aug 2025 6:07 PM IST
Meerut News: नमो भारत कॉरिडोर: अब उबर की सवारी से और आसान होगा सफर
X

Namo Bharat Uber Partnership

Meerut News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब स्टेशन से घर या दफ्तर तक पहुँचने की चिंता खत्म होगी। एनसीआरटीसी ने उबर (Uber) के साथ हाथ मिलाया है, जिससे यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी की झंझट से निजात मिलेगी।नई साझेदारी के तहत उबर की कैब, ऑटो और टू-व्हीलर सेवाएँ न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सभी परिचालित नमो भारत स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। कॉरिडोर के सभी 25 स्टेशनों पर सेवाएँ विस्तार पाते ही यात्रियों के पास विकल्पों की पूरी श्रृंखला होगी। हर स्टेशन पर खास पिकअप-ड्रॉप पॉइंट्स तय किए गए हैं और यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए स्पष्ट साइनेज भी लगाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में उबर नमो भारत यात्रियों को विशेष छूट भी दे सकती है।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने साझेदारी पर कहा, “उबर के साथ यह पहल यात्रियों को सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव देगी। इससे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने को प्रेरित होंगे और क्षेत्र में जाम व प्रदूषण में कमी आएगी।”वहीं, उबर इंडिया और साउथ एशिया के सप्लाई हेड मनीष बिंद्रानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि चाहे यात्री दिल्ली में ऑफिस जा रहा हो या मेरठ में घर, उसकी यात्रा शुरुआत से अंत तक निर्बाध और आरामदायक बने।”गौरतलब है कि एनसीआरटीसी इससे पहले गाजियाबाद के कुछ स्टेशनों पर रैपिडो और दिल्ली में DEVI बस योजना को भी जोड़ चुका है। अब उबर की एंट्री से नमो भारत की सवारी और भी सुगम हो जाएगी।पूरे कॉरिडोर के शुरू होने के बाद, दिल्ली से मेरठ का सफर मौजूदा समय के मुकाबले एक-तिहाई समय में पूरा होगा। यानी, नमो भारत से सफर करना अब न सिर्फ तेज बल्कि दरवाज़े तक आसान भी होगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!