Meerut News: 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक के खिलाफ मेरठ में प्रदर्शन, हिंदू संगठन ने केंद्र सरकार से रिलीज की मांग की

Meerut News: 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक के खिलाफ मेरठ में हिंदू संगठन का प्रदर्शन, फिल्म को टैक्स फ्री कर रिलीज़ की केंद्र सरकार से मांग।

Sushil Kumar
Published on: 11 July 2025 9:04 PM IST
X

Meerut News: मेरठ, उत्तर प्रदेश – शुक्रवार शाम मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल में प्रस्तावित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के पहले शो से ठीक पहले अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने केंद्र सरकार से मांग की कि फिल्म को तत्काल देशभर में रिलीज़ किया जाए।

दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के बाद भड़का विरोध

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने बताया कि शाम 5 बजे शो के लिए उन्होंने मॉल मैनेजर के माध्यम से 17 टिकट बुक कराए थे। लेकिन शो शुरू होने से पहले सूचना मिली कि दिल्ली हाईकोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर एक सप्ताह की रोक लगा दी है। अब इस पर निर्णय केंद्र सरकार लेगी।


फिल्म को 'सच्चाई का आईना' बताया गया

सचिन सिरोही ने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्चाई है, जिसे देश के 110 करोड़ हिंदुओं को देखना चाहिए। यह फिल्म कन्हैयालाल जैसे घटनाक्रम की असलियत देश के सामने लाती है।"

उन्होंने मॉल प्रबंधन के माध्यम से हेड ऑफिस को फिल्म रिलीज़ की मांग भेजी है।

टैक्स फ्री करने की मांग, मौलानाओं पर तीखी प्रतिक्रिया

संगठन ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की भी मांग की ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें। उन्होंने कहा कि "मौलाना मदनी जैसे लोगों के फतवों से न मूवी रुकेगी और न देश।"


प्रधानमंत्री से उम्मीद और राष्ट्रव्यापी प्रचार की घोषणा

कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार न्यायपूर्ण निर्णय लेंगे और फिल्म को जल्द रिलीज़ किया जाएगा। संगठन ने यह भी घोषणा की कि फिल्म रिलीज़ होते ही वे देशभर में इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का अभियान चलाएंगे।

प्रदर्शन में ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कुलदीप सैनी, पंडित बालकिशन राय, सुबोध शर्मा, मनोज कुमार, जितेंद्र चौधरी, अजय गहरा, और ऋषि कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!