Meerut News सौरभ हत्याकांड के आठ महीने बाद ‘मकान बिकाऊ’, मेरठ छोड़ने की तैयारी में मुस्कान का परिवार

Meerut News : सौरभ हत्याकांड के आठ महीने बाद मुस्कान रस्तोगी का परिवार मेरठ छोड़ने की तैयारी में, घर पर लगा ‘मकान बिकाऊ’ का पोस्टर

Sushil Kumar
Published on: 6 Nov 2025 1:02 PM IST
Meerut News सौरभ हत्याकांड के आठ महीने बाद ‘मकान बिकाऊ’, मेरठ छोड़ने की तैयारी में मुस्कान का परिवार
X

Saurabh Murder Case ( Image From Social Media )

Meerut News : मेरठ, 6 नवम्बर चर्चित सौरभ हत्याकांड को आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस वारदात का साया अब भी मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रानगर में देखने को मिल रहा है। हत्या की मुख्य अभियुक्त मुस्कान का परिवार अब मेरठ छोड़ने की तैयारी में बताया जा रहा है। बुधवार को उनके घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा देखा गया।

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि परिवार अब इस शहर में रहना नहीं चाहता। उन्होंने कहा, “यहाँ अब सिर्फ बुरी यादें रह गई हैं। हम मेरठ छोड़कर नई शुरुआत करेंगे।” प्रमोद की पत्नी कविता और बेटे राहुल ने भी इस निर्णय का समर्थन किया।परिवार का कहना है कि 3 मार्च 2025 को हुई इस वारदात के बाद से उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रमोद की सर्राफा की दुकान पर ग्राहकों का आना बंद हो गया है और उधार देने वालों ने भी लेन-देन रोक दिया है। मुस्कान की छोटी बहन जो घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी, उसकी आय भी रुक गई क्योंकि अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया।

मुस्कान के भाई राहुल उर्फ बबलू ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि जिस मकान को परिवार बेच रहा है, वह सौरभ के पैसों से बनाया गया था। सौरभ लंदन में नौकरी करता था और अपनी कमाई मुस्कान के परिवार को भेजता था। बबलू का कहना है, “सच छुपाकर उन्होंने सौरभ के ही पैसे से यह मकान खड़ा किया। अब वही मकान बेच रहे हैं।”

पुलिस अभिलेखों के अनुसार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे।

बाद में मुस्कान ने अपने परिजनों को वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तब से साहिल और मुस्कान मेरठ जिला जेल में बंद है और गर्भवती है। सौरभ के परिवार ने बच्चे का डीएनए परीक्षण कराने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि यदि बच्चा सौरभ का हुआ तो वे उसे स्वीकार करेंगे, अन्यथा नहीं।

सूत्रों के अनुसार, साहिल फिलहाल जेल में कृषि कार्य में लगा हुआ है। उससे मिलने केवल उसकी नानी और भाई आते हैं, जबकि मुस्कान के परिवार ने उससे सभी संबंध समाप्त कर लिए हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!