Meerut News: सिवाल खास में महिला की हत्या: इमाम पति ने दोस्त को ₹12,000 में बनाया “किराए का कातिल”

Meerut News: मेरठ के सिवाल खास जंगल में मिली महिला की हत्या का राज खुला। इमाम पति ने अपने दोस्त को ₹12,000 में “किराए का कातिल” बनाकर पत्नी की हत्या कराई।

Sushil Kumar
Published on: 4 Nov 2025 5:46 PM IST
Meerut News: सिवाल खास में महिला की हत्या: इमाम पति ने दोस्त को ₹12,000 में बनाया “किराए का कातिल”
X

Meerut News

Meerut News: थाना जानी पुलिस ने सिवाल खास जंगल में मिली अज्ञात महिला की सनसनीखेज हत्या का राजफाश कर दिया है। खुलासे में सामने आया है कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के अपने पति ने की थी — और साथ देने के लिए उसने अपने दर्जी दोस्त को महज बारह हजार रुपये में “किराए का कातिल” बना लिया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छूरी और रस्सी बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में चल रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जानी पुलिस ने यह गुत्थी सुलझाई।

काला बुरखा, गंगनहर किनारे शव, और फिर परत-दर-परत खुलती कहानी

17 सितम्बर को सिवाल खास के जंगल में गंगनहर पटरी किनारे खेत में काला बुरखा पहने एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। गले पर गहरे चाकू के निशान थे। शिनाख्त के लिए पुलिस ने कई जनपदों में तलाश की, तब पता चला कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र से नईमा यासमीन नामक महिला 16 सितम्बर से लापता है। जांच में स्पष्ट हुआ कि सिवाल खास में मिला शव उसी का था।

पति निकला हत्यारा, झूठी रिपोर्ट से भटकाने की कोशिश

नईमा का पति शहजाद पेशे से मस्जिद का इमाम निकला, जिसने हत्या के बाद खुद ही पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतका को वह ऑनलाइन निकाह के ज़रिए डिब्रूगढ़ (असम) से लाया था। नईमा शिक्षित महिला थी और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर चुकी थी, जबकि शहजाद ने खुद को कपड़ों का व्यापारी बताकर झूठ बोला था।जब नईमा को उसकी असलियत — यानी उसका पहले से विवाहित होना और तीन बच्चों का पिता होना — पता चला, तो दोनों में विवाद बढ़ गया। नईमा ने शहजाद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने और उसकी पहली पत्नी से मिलने पर रोक लगाने की धमकी दी, जिसके बाद शहजाद ने उसे “रास्ते से हटाने” की योजना बनाई।

नींद की गोलियाँ और फिर मौत की रस्सी

16 सितम्बर को शहजाद ने अपने दोस्त नदीम अंसारी को ₹12,000 देकर साथ में मिला लिया। दोनों ने नईमा को बाजार चलने के बहाने बुलाया, उसके जूस में नींद की गोलियां मिलाईं और अर्धबेहोशी की हालत में उसे गंगनहर पटरी के खेत में ले गए — जहाँ नदीम ने रस्सी से गला घोंटा और शहजाद ने छूरी से उसका गला रेत दिया।

पुरस्कार से सम्मानित हुई पुलिस टीम

घटना का खुलासा करने वाली टीम — प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक भगवती प्रसाद, सूर्य प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश तेवतिया और कांस्टेबल अंकुर पंवार — को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ विपिन ताडा द्वारा ₹25,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!