TRENDING TAGS :
Meerut News: 12 साल से फरार ‘खूंखार हरीश’ STF के हत्थे चढ़ा, ₹2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Meerut News: 12 साल से फरार चल रहा ₹2 लाख का इनामी अपराधी सोमवार दोपहर एसटीएफ की घेराबंदी में मेरठ के नैसाली बस अड्डे के पास गिरफ्तार किया गया।
12 साल से फरार ₹2 लाख का इनामी बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Meerut News: पश्चिमी यूपी के अपराध जगत का कुख्यात नाम हरीश आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। करीब 12 साल से फरार चल रहा ₹2 लाख का इनामी अपराधी सोमवार दोपहर एसटीएफ की घेराबंदी में मेरठ के नैसाली बस अड्डे के पास गिरफ्तार किया गया। हरीश पर मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण और गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालें तो हरीश का आपराधिक इतिहास खून और दहशत से भरा पड़ा है। साल 2004 में पहली बार उसने अपने भाई आदेश और साथियों के साथ मिलकर गांव के ही सुखपाल नामक व्यक्ति की गोलियों से हत्या की थी। इसी घटना ने उसे अपराध की दुनिया का ‘नया खिलाड़ी’ बना दिया। इसके बाद उसने हत्या और रंगदारी का ऐसा खेल खेला कि पूरा इलाका खौफजदा हो गया। 2009 में बस चालक सुरेन्द्र की गोली मारकर हत्या, 2010 में चुनावी रंजिश में मास्टर राजवीर सिंह की हत्या और मुन्नगर के ठेकेदार की गोली से मौत—हरीश हर बार वारदात का मास्टरमाइंड रहा।
जेल गया, जमानत पर बाहर आया और फिर से कत्ल-खून का सिलसिला शुरू कर दिया। हरीश का गैंग गांव-देहात से लेकर शहरों तक जबरन वसूली, अपहरण और गोलियों की गूंज के लिए कुख्यात हो चुका था। पश्चिम यूपी में उसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते थे।
लंबे समय से फरार हरीश की तलाश थी
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से फरार हरीश की तलाश की जा रही थी। सोमवार को गुप्त सूचना पर टीम ने नैसाली बस अड्डे के पास घेराबंदी की और बिना गोली चले उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पुराने मामलों की तफ्तीश कर रही है और उसके गैंग के बाकी फरार साथियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरीश की गिरफ्तारी पश्चिम यूपी की कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी कामयाबी है। स्थानीय लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं कि आखिरकार 12 साल से फरार कुख्यात अपराधी अब सलाखों के पीछे है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



