TRENDING TAGS :
Mirzapur News: मिर्जापुर में 70 लोगों का धर्मांतरण, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
Mirzapur News: तमिलनाडु मिशनरीज सोसाइटी से जुड़ा मुख्य आरोपी डैनियल राज, गरीब व आदिवासी लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप।
मिर्जापुर में 70 लोगों का धर्मांतरण, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Mirzapur News: मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में हिन्दू धर्मावलंबियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के आरोप में पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है। गैंग का सरगना देव सहायम डैनियल राज बताया गया है। इस पर पहले भी मामला दर्ज किया गया हैं। यह खुलासा एसपी सोमेन बर्मा ने पत्रकार वार्ता कर किया । एक रिपोर्ट
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले में चल रहे धर्मांतरण गेम की जानकारी पीड़ित पक्ष के इन्द्रासन पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा के द्वारा तहरीर मिलने पर हुई। मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई । पुलिस ने छापेमारी कर मौके से देव सहायम डैनियल राज और मिथिलेश कुमार कोल निवासी सोनभद्र को हिरासत में लिया। पूछताछ में डैनियल राज ने कबूल किया कि वह इंडियन मिशनरीज सोसाइटी, तिरुनिवेली (तमिलनाडु) द्वारा अहरौरा व नौगढ़ क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज नियुक्त किया गया है ।
जुलाई 2025 से यहाँ सक्रिय है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अबतक 70 लोगों का धर्मांतरण कराया गया है, 500 लोगों की सूची बनाई गई है। जिस पर अमल करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई थी। यह लोग गरीब, निर्बल और आदिवासी वर्ग के लोगों को "चंगाई प्रार्थना सभा" और आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था।
डैनियल ने यह भी बताया कि उसके अधीन आठ प्रचारक कार्यरत हैं, जिन्हें सोसाइटी द्वारा वेतन-भत्ता और प्रचार प्रसार हेतु धन मुहैया कराया जाता है। ये प्रचारक गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण और आर्थिक मदद के बहाने चर्च गतिविधियों से जोड़ते हैं तथा धीरे-धीरे उनका धर्मांतरण कराया जाता है।गिरफ्तार आरोपियों में देव सहायम डैनियल राज, मिथिलेश कुमार कोल सोनभद्र, ओमप्रकाश पुत्र स्व. लालबहादुर निवासी रजौली, पारस सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी कटरा एवं थॉमस रामसेवक पुत्र स्व. रामजीत निवासी चन्दौली शामिल हैं।
डैनियल राज के विरुद्ध पूर्व में भी अहरौरा थाने में धर्मांतरण निषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिस पर न्यायालय में आरोप पत्र भेजा जा चुका है। इनके कब्जे से धर्मांतरण सम्बन्धी रजिस्टर, डोनेशन रजिस्टर, व्यक्तिगत डेटा, 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 1 डीवीआर बरामद किया है, जिनमें महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य पाए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!