Mirzapur News : विंध्याचल धाम में दक्षिणा को लेकर पंडों में विवाद, चाकूबाजी में एक घायल, चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Mirzapur News: जनपद स्थित विंध्याचल धाम में बुधवार को दक्षिणा को लेकर पंडों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद धाम के न्यू वीआईपी मार्ग पर गेट नंबर-2 के पास हुआ।

Brijendra Dubey
Published on: 24 July 2025 2:03 PM IST
Mirzapur News : विंध्याचल धाम में दक्षिणा को लेकर पंडों में विवाद, चाकूबाजी में एक घायल, चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
X

Vindhyachal Pandit clash

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद स्थित विंध्याचल धाम में बुधवार को दक्षिणा को लेकर पंडों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद धाम के न्यू वीआईपी मार्ग पर गेट नंबर-2 के पास हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा कैंची से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय समेत 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, घटना के समय मौके पर मौजूद आरक्षी कांताराम को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी सिटी नितेश कुमार ने बताया कि इस मामले में जानलेवा हमले और कानून व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कैंची को भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस जांच में सामने आया कि तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती, जिस कारण यह घटना हुई। इसी आधार पर 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!