'5 लाख नहीं लाईं तो जला दूंगा'! दहेज के लिए पत्नी को बेरहमी से पीटा, तीन तलाक देकर घर से किया बेदखल, शिकायत पर दर्ज हुई FIR

Lucknow News: लखनऊ में एक महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग, मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पांच लाख न लाने पर जलाने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 July 2025 6:50 PM IST (Updated on: 19 July 2025 6:51 PM IST)
Lucknow news
X

Lucknow Man Gives Triple Talaq Over Dowry Threatens to Burn Wife for Not Bringing 5 Lakh 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जैसे जैसे कार्रवाई कर रही है। वैसे वैसे इस गंभीर विषय से जुड़े मामले भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसी बीच दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक से जुड़ा मामला लखनऊ में मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बड़ा खुदान इलाके से सामने आया। पीड़िता ने पति पर पांच लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट, धमकी और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने IPC और मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के कुछ समय बाद शुरू हुआ उत्पीड़न, पति बोला- मायके से 5 लाख लाने का बनाया दबाव

पीड़िता आसमा ने बताया कि उनकी शादी साल 2018 की 13 दिसंबर को बाराबंकी के रहने वाले आफाक से इस्लामिक रीति रिवाज से हुई थी। कुछ वर्षों तक सब ठीक रहा, लेकिन बीते दो सालों में आफाक ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। आफाक ने पीड़िता से कहा कि व्यापार के लिए 5 लाख रुपये मायके से लेकर आओ। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आफाक ने व्यापार के नाम पर उसके मायके से 5 लाख रुपये लाने की मांग की। जब उसने पैसे लाने से मना किया, तो 6 दिसंबर 2024 को आफाक ने उसे बच्चों के सामने गंदी-गंदी गालियां दीं और बेरहमी से पीटा।

'जिंदा जलाकर दफनाने की दी धमकी', 3 तलाक देकर घर से निकाला

पीड़िता का आरोप है कि आफाक ने धमकी दी कि पैसे नहीं लाईं तो जिंदा जलाकर दफना दूंगा। इसके बाद मौके पर ही तीन बार "तलाक" कहकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले में सास शकीना, ननद कुरेशा, ननदोई रफीक, ससुर मुराद अली और जेठानी सीमा ने भी उसका साथ नहीं दिया, बल्कि उत्पीड़न में शामिल रहे। सभी लोग मिलकर उसे मानसिक और सामाजिक रूप से तोड़ने की कोशिश करते रहे। वह जान बचाकर अपने बच्चों के साथ रिश्तेदारों के यहां चली गई।

पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ FIR

इसके बाद, पति आफाक ने उल्टा पीड़िता और उसके मायके वालों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन पीड़िता ने मड़ियांव थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 85, 115(2), 352, 351(2), दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 तथा मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 3 व 4 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही है। उसने प्रशासन से अपील की है कि उसके साथ इंसाफ हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

1 / 10
Your Score0/ 10
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!