×

UP: विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, मनोज पांडेय की राह आसान, विधानसभा ने लिया बड़ा फैसला

UP: विधानसभा ने सपा से निष्कासित तीनों विधायकों को असंबद्ध घोषित कर दिया है। विधानसभा के असंबद्ध घोषित किये जाने का अर्थ है कि तीनों विधायकों का अब किसी भी दल से कोई रिश्ता नहीं रहेगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 10 July 2025 1:56 PM IST (Updated on: 10 July 2025 2:03 PM IST)
Rakesh Pratap Singh, Abhay Singh, Manoj Pandey
X

Rakesh Pratap Singh, Abhay Singh, Manoj Pandey

UP: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायकों राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय पर उत्तर प्रदेश विधानसभा ने बड़ा निर्णय लिया है। विधानसभा ने सपा से निष्कासित तीनों विधायकों को असंबद्ध घोषित कर दिया है। विधानसभा के असंबद्ध घोषित किये जाने का अर्थ है कि तीनों विधायकों का अब किसी भी दल से कोई रिश्ता नहीं रहेगा। वह निर्दलीय विधायक के रूप में सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे।

इस तरह अब तीनों विधायकों राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय के मंत्री बनने में जो बाधा सामने आ रही थी। वह भी विधानसभा के इस निर्णय से खत्म हो गयी है। विदित हो कि बीते साल हुए राज्यसभा चुनाव में तीनों विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया था। जिसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए सपा ने तीनों विधायकों पर कार्रवाई करते हुए निष्कासित कर दिया।

तीनों विधायकों को असंबद्ध घोषित करने को लेकर विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी जारी कर दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि मुझे यह सूचित करना है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पत्र 5 जुलाई, 2025 के माध्यम से अवगत कराया है कि मनोज कुमार पाण्डेय, सदस्य विधान सभा, राकेश प्रताप सिंह एवं अभय सिंह को समाजवादी पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पत्र में यह भी लिखा गया है विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह एवं अभय सिंह को 9 जुलाई 2025 (गुरूवार) से विधान सभा में असम्बद्ध घोषित कर दिया गया है।

सपा विधायकों के निष्कासन पर बोले थे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी ने तीनों विधायकों जब पार्टी से निष्कासित किया था। तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस संबंध में कहा था कि जब भी ये तीनों विधायक भाजपा के पास जाते थे तो उन्हें एक ही जवाब सुनने का मिला था कि वह सपा के सदस्य हैं। ऐसे में उन्होंने यह टेक्निकल दिक्कत अब दूर कर दी है। वहीं चार अन्य बागियों के निष्कासन न किये जाने के बावत अखिलेश यादव बोले थे कि हमने अभी एक लॉट भेजा है। जब ये सभी मंत्री बन जायेंगे तो बचे हुए लोगों को भी भाजपा के पास भेज देंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!