TRENDING TAGS :
Moradabad News: बीजेपी MLC के नाम पर बार में गुंडागर्दी, 10 हज़ार का बिल चुकाने से किया इनकार
Moradabad News: मुरादाबाद के स्पाइस बार में दबंगों ने बीजेपी MLC का नाम लेकर हंगामा किया और 10 हज़ार का बिल चुकाने से इनकार कर दिया।
बीजेपी MLC के नाम पर बार में गुंडागर्दी, 10 हज़ार का बिल चुकाने से किया इनकार (Photo- Newstrack)
Moradabad News: मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित स्पाइस बार में शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक दर्जन से अधिक दबंगों ने अंदर घुसकर जमकर हंगामा किया। चश्मदीदों के अनुसार, युवकों ने खुद को बीजेपी MLC गोपाल अंजान का करीबी बताते हुए शराब और खाना ऑर्डर किया।
हुक्का न मिलने पर भड़के दबंग
सूत्रों के मुताबिक, दबंगों ने सबसे पहले बार मैनेजर से हुक्के की मांग की। लेकिन मैनेजर ने साफ कर दिया कि यहाँ हुक्का सर्व नहीं किया जाता। इस बात पर युवकों का पारा चढ़ गया। इसके बाद उन्होंने शराब और खाने का ऑर्डर ठोक डाला और जमकर दावत उड़ाई।
10 हज़ार का बिल देने से किया इनकार
खाने-पीने के बाद जब बिल बनाने की बारी आई तो मामला और बिगड़ गया। बार स्टाफ ने 10 हज़ार रुपये से अधिक का बिल थमाया, लेकिन युवकों ने भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया। उल्टा बार स्टाफ को धमकाने लगे और कहने लगे – “हम बीजेपी MLC के लोग हैं।”
“मैं गोपाल अंजान का पीए हूँ” – दबंग का दावा
मौके पर मौजूद एक युवक, जिसने अपना नाम सुमित बताया, खुद को बीजेपी MLC गोपाल अंजान का पीए बताते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद अन्य दबंग भी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं का नाम लेकर स्टाफ पर दबाव बनाने लगे और बार में हाथापाई तक की नौबत आ गई।
पुलिस में शिकायत दर्ज
बार मैनेजर और स्टाफ ने साहस दिखाते हुए मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सत्ता के नशे में चूर दबंगों की गुंडागर्दी कब थमेगी?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!