Moradabad News: मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News: मुरादाबाद के मदरसे में दाखिले के दौरान छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने पर बवाल, पुलिस ने एडमिशन इंचार्ज को किया गिरफ्तार, प्रधानाचार्य समेत अन्य पर मुकदमा।

Sudhir Goyal
Published on: 25 Oct 2025 3:24 PM IST
X

Moradabad News: मुरादाबाद। जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर पल्लुपुरा में स्थित जामिया एहसानुल बनात मदरसा एक विवाद के केंद्र में आ गया है। यहां दाखिले के दौरान सातवीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का गंभीर आरोप लगा है। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी जारी है।

चंडीगढ़ निवासी छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला मदरसे में कराने की कोशिश की, तो प्रबंधन ने वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाने की बात कही। उन्होंने इसे न सिर्फ अमानवीय बल्कि कानूनन गंभीर अपराध बताया। पिता की शिकायत पर पाकबड़ा थाने में केस दर्ज किया गया।


एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भी भेज दी गई है और जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है।

वहीं, मदरसे पक्ष ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। शिक्षक सलमान ने कहा कि “यह हम सभी के लिए शर्मनाक आरोप है। हमारे यहां कभी किसी छात्रा से ऐसी चीज नहीं मांगी गई।”

मामला अब समाज में गहरी चिंता और बहस का विषय बन गया है। पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों ही स्तर पर जांच जारी है। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो यह छात्राओं की गरिमा और शिक्षा व्यवस्था दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!