Moradabad News: अतिक्रमण कार्रवाई के बाद सदमे में आए कारोबारी ने दी जान, परिजनों से मिले डिप्टी सीएम

Moradabad News: "एक दुकानदार ने अतिक्रमण किया है, कल कोई और करेगा, इससे अतिक्रमण बढ़ता ही चला जाएगा।" मंडी समिति के सचिव की यह बात सुनते ही आढ़तियों ने उन पर बुरी तरह लात-घूंसे से हमला बोल दिया था।

Sudhir Goyal
Published on: 30 July 2025 2:59 PM IST
Moradabad News: अतिक्रमण कार्रवाई के बाद सदमे में आए कारोबारी ने दी जान, परिजनों से मिले डिप्टी सीएम
X

Moradabad News: जिले के थाना मझोला स्थित मंडी समिति में सोमवार को आढ़ती का अतिक्रमण हटाने के बाद मंडी समिति के सचिव संजीव कुमार के ऑफिस में घुसकर उनके साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों ने पहचान से डर कर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया था। मंडी सचिव संजीव कुमार के विरोध में मारपीट भी हुई थी। इसे लेकर मंगलवार को मुरादाबाद प्रशासन ने मंडी समिति से अवैध अतिक्रमण हटाया था।

यह था मामला

"एक दुकानदार ने अतिक्रमण किया है, कल कोई और करेगा, इससे अतिक्रमण बढ़ता ही चला जाएगा।" मंडी समिति के सचिव की यह बात सुनते ही आढ़तियों ने उन पर बुरी तरह लात-घूंसे से हमला बोल दिया था। सचिव ने इस घटना की शिकायत डीएम अनुज सिंह सहित आला अधिकारियों से भी की थी। सचिव के साथ मारपीट की घटना के अगले दिन बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। जिसमें आढ़ती कुंदनपुर, गली नंबर दो निवासी हुकुम सैनी के 32 वर्षीय पुत्र चेतन सैनी की दुकान के सामने टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई गई और उस पर बुलडोजर चला कर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया।

परिजनों का आरोप

परिवार वालों का कहना है कि बीती रात 25 वर्षीय चेतन सैनी थकी हालत में घर पहुंचा और दुकान पर चलाए गए बुलडोजर की बात परिवार वालों को बताने के बाद घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया। रात में परिवार के साथ आसपास रहने वाले लोगों को गली में तेज आवाज सुनाई दी। परिवार वालों ने देखा कि चेतन सैनी पक्की सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिवार वालों ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मझोला, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आढ़ती चेतन सैनी की मौत से मचा कोहराम

आढ़ती चेतन सैनी की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर मंडी समिति के सचिव संजीव कुमार की तहरीर के आधार पर हमला करने वाले 15 से 20 अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है। यह बात पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है कि आढ़ती चेतन सैनी ने छत की पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है या घर की दूसरी मंजिल से। गिरने की आवाज सुनकर ही लोग घरों से बाहर निकले थे।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम

जिला प्रशासन की बुलडोजर की कार्यवाही से परेशान होकर छत से कूदकर आत्महत्या करने वाले मृतक आढ़ती चेतन सैनी के परिवार वालों के साथ-साथ सभी आढ़तियों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए उनका दुख बांटने का प्रयास किया। इस मौके पर नगर विधायक रितेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!