TRENDING TAGS :
Moradabad में देह व्यापार का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार
पाकबड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त तीन पुरुषों और चार महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा, नकदी और मोबाइल बरामद।
Moradabad News (image from Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद की थाना पाकबड़ा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अनैतिक देह व्यापार के एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश करते हुए, तीन पुरुषों और चार महिलाओं सहित कुल सात आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर छापा, 7 आरोपी दबोचे
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाकबड़ा थाना पुलिस को क्षेत्र के अंदर अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम हमसपुर के एक मकान में छापा मारा पुलिस को देखकर मकान के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से सात लोगों को धर दबोचा, जिनमें तीन पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।
ऑनलाइन बुकिंग और चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरफ्तार महिला आरोपियों में से एक आरती ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह पिछले चार महीने से यह अवैध कार्य कर रही थी और प्रत्येक ग्राहक से ₹1000 से ₹1500 तक वसूलती थी। अन्य आरोपी महिलाओं ने भी इस गोरखधंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरती और अन्य महिलाएं ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थीं और एक संगठित नेटवर्क के ज़रिए यह धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन, ₹31,380 नकद और यौन शक्तिवर्धक दवाइयां (सेक्स वर्धक संबंधी दवाएं) बरामद की हैं।
गिरोह का नेटवर्क बाहरी जनपदों तक
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमरोहा, बुलंदशहर, दिल्ली और बलिया जैसे बाहरी जनपदों के लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 3/4 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, देह व्यापार का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसका जाल बाहरी जनपदों तक फैला हुआ था। मुरादाबाद पुलिस अब इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!