Aligarh News: खैर में 6 लुटेरे गिरफ्तार, नकली नोट, तमंचा और लूटी गई गाड़ियां बरामद

Aligarh News: अलीगढ़ के खैर में पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया। नकली नोट, अवैध तमंचा और लूटी गई गाड़ियां बरामद। दो बड़ी लूट की वारदातों का हुआ खुलासा।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 4 Aug 2025 4:00 PM IST (Updated on: 4 Aug 2025 4:32 PM IST)
Robbers arrested, counterfeit notes, stains and stolen vehicles recovered in Well
X

खैर में 6 लुटेरे गिरफ्तार, नकली नोट, तमंचा और लूटी गई गाड़ियां बरामद (Photo- Newstrack)

Aligarh News: खैर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में दो नाबालिग अपराधी भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से नकली नोट, अवैध हथियार, लूटी गई गाड़ियां और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। पुलिस ने दो लूट की घटनाओं का भी खुलासा किया है।

नकली नोट और असलहे समेत गिरफ्तारी

पुलिस ने नगर पालिका की दीवार के पास नाइल बांकनेर रोड से इन अपराधियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

अमित पुत्र राम खिलाड़ी निवासी मार बीन वाली गली, मोहल्ला नगला कलार

शिवम उर्फ शिवा पुत्र महाराज सिंह निवासी खेरेश्वर मंदिर के पास, थाना रोरावर

लकी उर्फ रोमियो पुत्र नवरत्न सिंह निवासी सूत मिल चौराहा

विशाल पुत्र सतीश निवासी बाल्मिक बस्ती, नगला कलार

इनके अलावा दो बाल अपचारी भी इस गैंग का हिस्सा हैं।

बरामद सामान में शामिल हैं

₹1,45,200 के नकली नोट

एक लूटी गई बाइक और स्कूटी एक्टिवा

4 अवैध तमंचा

8 जिंदा कारतूस

एक कार जो लूट की घटना में इस्तेमाल की गई थी

पूछताछ में अमित और उसके साथियों ने खुलासा किया कि वे प्रिंटर के जरिए नकली नोट छापकर खर्च चलाते थे।

दो लूट की वारदातों का खुलासा

सीओ खैर वरुण कुमार सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने 25 जुलाई की रात सोमना रोड पर एक व्यक्ति से बाइक और मोबाइल लूटा था। दूसरी घटना शहर के कठपुला क्षेत्र में हुई, जहां एक व्यक्ति से फोन और स्कूटी छीनी गई थी। दोनों वाहन बरामद कर लिए गए हैं।

आपराधिक इतिहास

अमित पर 1 केस

शिवम पर 2 केस

लकी उर्फ रोमियो पर 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन और मामलों की जानकारी जुटा रही है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!