×

दस दिन में मार देंगे...सांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Chandrashekhar Azad Death Threat: सांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी दी गयी है। सांसद को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। सांसद ने खुद पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 July 2025 4:55 PM IST
Chandrashekhar Azad Death Threat
X

Chandrashekhar Azad Death Threat

Chandrashekhar Azad Death Threat: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी दी गयी है। सांसद को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। सांसद ने खुद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सांसद को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

नगीना थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने इस संबंध में बताया कि पार्टी कार्यकर्ता शेख परवेज ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस को दिये गये शिकायत में कहा गया है कि पार्टी के हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर पर सांसद चंद्रशेखर आजाद को धमकी दी गयी है। जिसमें कहा गया है कि चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ को दस दिन के अंदर जान से मारने की धमकी वाला संदेश व्हाट्सऐप पर भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पार्टी के मुस्लिम ब्रदरहुड कमेटी के जिला समन्वयक शेख परवेज ने कहा कि सांसद की जान को गंभीर खतरा है।

पहले भी चंद्रशेखर को मिल चुकी है धमकी

यूपी के बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद को दो साल पहले भी जान से मारने की धमकी दी गयी है। सोशल मीडिया के जरिए चंद्रशेखर को धमकी मिली थी। उस समय वह सांसद नहीं चुने गये थे। चंद्रशेखर ने इस संबंध में गौरीगंज थाने मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी थी और फिर इस मामले में कार्रवाई करते हुए विमलेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story