Muzaffarnagar News: दुश्मन मुल्क का जिंदाबाद का नारा लगाना पड़ा महंगा, चला पुलिस का चाबुक

Muzaffarnagar News: देश और देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने पर पुलिस ने दो आरोपियों पर देशद्रोह की कार्रवाई की है।

Amit Kaliyan
Published on: 11 May 2025 10:00 PM IST
X

Muzaffarnagar News:भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी सावेज नाम के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने वाली एक वीडियो अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाकर सनसनी फैला दी थी, जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सावेज के विरुद्ध देशद्रोही के तहत धारा 353(2),147,152,196,197(1)डी बीएनएस और 13(A)UAPA एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ऐसे ही एक मामले में दो दिन पूर्व एक व्यक्ति की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें वह पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता सुनाई पड़ रहा था इस मामले में भी जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने तुरंत आरोपी व्यक्ति अनवर जमील को गिरफ्तार कर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में जेल भेजने का काम किया था। आपको बता दे की भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को लेकर जहां एक तरफ बॉर्डर पर हमारे जवान मुस्तैदी से तैनात होकर पाकिस्तान द्वारा की जा रही हर हरकत का जवाब दे रहे हैं तो वहीं देश के अंदर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है इसी के चलते मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। जिसके चलते देश और देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने पर पुलिस ने इन दो आरोपियों पर देशद्रोह की कार्रवाई की है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कल राष्ट्र खिलाफ कुछ लोगों ने कमेंट किया था और आपत्तिजनक बातें बोली थी इसके संदर्भ में भोपा और कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के दो थानों में अभियुक्त दर्ज कर लिया है सख्त धाराओं में तथा इनके खिलाफ गिरफ्तारी करते हुए इनके खिलाफ विदित करवाई सख्त से सख्त करते हुए जेल भेजने की कारवाई सुनिश्चित कर ली गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story