Muzaffarnagar News: भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के लोग हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, मां, बेटा और बेटी तीन की मौत

Muzaffarnagar News:एक अज्ञात बेकाबू वाहन ने बाइक पर सवार मां बेटा और बेटी को कुचलकर मौके से फरार हो गया। जिसमें बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Amit Kaliyan
Published on: 11 May 2025 9:37 PM IST
Mother, son and daughter of same family killed in road accident
X

सड़क हादसे में एक ही परिवार के मां, बेटा और बेटी तीन की मौत (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें एक ही परिवार के बाइक सवार मां बेटा और बेटी सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

बड़ा सड़क हादसा

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग का है जहां पर रविवार रात्रि 8:00 बजे के आसपास उसे समय है बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, ज़ब अज्ञात बेकाबू वाहन ने बाइक पर सवार मां बेटा और बेटी को कुचलकर मौके से फरार हो गया। जिसमें बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनकी पहचान सरताज पुत्र शमशाद, शाहजहां पत्नी शमशाद और सना पुत्री शमशाद निवासी आलमनगर चरथावाल के रूप मे हुई।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनो जनपद शामली से किसी कार्य से वापस जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल आलमनगर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी शामली पानीपत खटीमा मार्ग धोलरा और लालू खेड़ी के बीच अज्ञात बेकाबू वहांन की चपेट में आने से मां बेटा और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।

तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

सूचना पर थोड़ी स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर मृतको के तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजकर अग्रिम कॉलोनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। लेकिन इस सड़क हादसे के बाद मृतक के परिवार मे कोहरम मच गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!