TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: भारत पाक युद्ध को लेकर सर्वखाप की हुंकार, सरकार को अन्न, धन और रक्त देने को तैयार
Muzaffarnagar News: जिसमें आसपास के जनपदों से 19 खापों के चौधरियों ने हिस्सा लिया था।इस बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।
Muzaffarnagar News: हिंदुस्तान पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम गांव में स्थित ऐतिहासिक सोरम चौपाल पर सर्वखाप के द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। जिसमें आसपास के जनपदों से 19 खापों के चौधरियों ने हिस्सा लिया था।इस बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि इस आपातकालीन स्थिति में सभी का एकजुट होकर देश के साथ हैं और इस मुसीबत की घड़ी में सर्वखाप मिलकर सरकार को अन्न,धन और रक्त मुहैया करेगी।
जिसकी शुरुआत 15 मई को स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि से हर जनपद में रक्तदान शिविर चलकर किया जाएगा बताया जा रहा है कि रक्तदान शिविर में इकट्ठा होने वाला खून जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पर तैनात जवानों के काम आएगा। इस आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार को जरूरत पड़ने पर सर्वाखाप मिलकर अन्न की पूर्ति भी कराएगी और इस देश में आपातकालीन स्थिति पर किसी भी इंसान को भूखा रहने नहीं देगी, जरूरत पड़ने पर सर्वखाप जहां धन इकट्ठा कर सरकार को देने का काम करेगी तो वहीं इस बैठक के दौरान बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए यह ऐलान किया है कि हमारे नौजवान बिना तनख्वाह के बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं।
आपको बता दे कि आज हुई इस आपातकालीन बैठक में मेरठ ,मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बागपत से बालियान खाप, देशवाल खाप, पवार खाप, बेनीवाल खाप, लाटीयान खाप, अहलावत खाप, बत्तीसा खाप, हुड्डा खाप, कालखण्डे खाप, सोरान खाप, सहरावत खाप, खोखर खाप आदि खापों के चौधरी मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जहां बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि नहीं यह तो आपातकालीन बैठक हुई, सलाह मशवरा किया, सब ने जितने भी जिम्मेदार हैं , सब बिरादरियों के निर्णय तो यही कि सब भारत के साथ में हैं, सेना के साथ में हैं, प्रधानमंत्री के साथ में है और आपात स्थिति में जो कुछ भी जरूरत पड़ेगी हम साथ हैं। सब पार्टियों को संगठनों को बुलाकर के हम सब साथ हैं और रक्तदान शिविर का भी वहां जरूरत पड़ेगी ब्लड की भी जरूरत पड़ेगी, तो उसके लिए भी 15 तारीख से शुरुआत है। जो खाद्यान्न की जरूरत है, पैसे की जरूरत है तो पैसों का भी बंदोबस्त कर रहे हैं। हमारे जो नौजवान हैं बिना तनख्वाह के जाने के लिए तैयार हैं। यह हमारे वहां नाम लिखवा रहे हैं, जब भी जरूरत पड़ेगी, बिना स्वार्थ के हम वहां जाएंगे और सच्चे दिल से लड़ेंगे। तो इतना जुनून लोगों में है, ये बहुत अच्छे शुभ लक्षण हैं और देश की जीत होगी। पहले कभी यह देश कभी नहीं हारा और अब भी देश की जीत होगी। आपात स्थिति में जो हमारे बुजुर्ग हैं उनके सलाह मशवरे से भी काम चलेगा जो उन्होंने युद्ध देख रखें हैं, क्या उनका अनुभव है वह उसे साझा करेंगे। पाकिस्तान में जो उन्होंने आतंकवादी पाल रखे हैं तो उससे छुटकारा तो ऐसे ही मिलेगा। आगे कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेंगा। जो आतंकवादी शिविर हैं वही नष्ट करेंगे। हां एक सोफिया कुरैशी लड़की है, उनको धन्यवाद दें। वह बधाई की पात्र हैं, सैल्यूट करें उन्हें। पूरा देश और सब साथ हैं। पूरा भारत एकजुट है, एक जुट रहने पर ही काम चलेगा।
सतवीर सिंह खाप कमेटी सदस्य ने बताया कि देश आज मुसीबत में है, इस मुसीबत की घड़ी में देश की मदद करने के लिए सर्व खापों के चौधरी साहिबानो ने इकट्ठे होकर के यह आपातकालीन बैठक की। इसमें सबने अपना सुझाव रखा। चौधरी साहब ने थम्मेदारों ने सब ने सुझाव रखा और सर्वसम्मति से यही पास हुआ कि जो भी मदद इस आपातकालीन घड़ी में सरकार को चाहिए वह सर्व खाप कमेटी मिलकर चलेगी। चाहे वो रक्त की बात हो धन की अन्न की बात हो या जवानों की बात हो केवल केवल यह निर्णय लिए गए इसे घुमा फिरा के कितनी बड़ी कर लो कितनी छोटी कर लो और मेरा तो मानना यह है के घर-घर गांव गांव मीटिंग हो गांव को जागरूक किया जाए और जो भी हेल्प जो भी मदद हो सके अन्न की, धन की और शिविर में रक्त की वह हमारे सैनिकों के काम आए उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge