TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: तेज हवाओं और बरसात का कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा जिम, लाखों का नुकसान
Muzaffarnagar News: आंधी और तेज बरसात के चलते जगह-जगह जहां पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए तो कही विद्युत विभाग के पोल ( खंबे ) भी धराशाई हो गए।
Muzaffarnagar News: पश्चिम उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम कुदरत ने जमकर अपना कहर बरपाया था। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद नोएडा और बिजनौर जैसे जिलों में तेज हवाओं और बरसात के साथ-साथ और ओलावृष्टि भी हुई थी। जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। बात मुजफ्फरनगर जनपद की तो यहां भी आंधी और तेज बरसात के चलते जगह-जगह जहां पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए तो कही विद्युत विभाग के पोल ( खंबे ) भी धराशाई हो गए। इस दौरान मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में तो तेज आंधी तूफान के चलते एक जिम की छत भी हवा में उड़ गई। वहीं बुढाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गोकुल फार्महाउस और केशव शुद्ध भोजनालय टीन सेड हवा में उड़कर कई सौ मीटर दूर खेतों में जा गिरा।
आपको बता दे आंधी से जिम की उड़ी छत की लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह तेज आंधी की गड़गड़ाहट से जिम की छत पर लगा टीन सेड हवा में उड़ गया इस दौरान जिम मालिक ने ये घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
आंधी तूफान से आम लोगों को भी बड़ा नुकसान
दरअसल कल रात आई आंधी तूफान और बरसात में विद्युत विभाग के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है। गोकुल फार्महाउस और केशव शुद्ध भोजनालय के संचालक इंद्रजीत की माने तो होटल पर जो पीछे टीन सेड था इस पर बिजली गिरने से सारा तहस नहस हो गया, जिससे काम से काम 5 लाख का नुकसान हुआ। उन्होंने बटुआ कि अभी किसी प्रशासनिक अधिकारी को फोन नहीं किया गया , कोई फोन ही नहीं उठा रहा। बिजली गिरने पर एक लड़के को थोड़ी चोट आई है, लेकिन उसकी जान बच गई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge