Muzaffarnagar News: मुस्लिम परिवार ने बनाई 60 फीट हाईटेक रावण की प्रतिमा, रिमोट कंट्रोल से होगा दहन

Muzaffarnagar News: 1964 से मुस्लिम परिवार दशहरे पर बना रहा है पुतले, इस बार रावण का 60 फीट ऊंचा पुतला रिमोट कंट्रोल से दहन होगा, आतिशबाजी से सजेगा आसमान।

Amit Kaliyan
Published on: 30 Sept 2025 4:31 PM IST
Muslim family builds 60 feet high-tech Ravana statue, combustion will be by remote control
X

 मुस्लिम परिवार ने बनाई 60 फीट हाईटेक रावण की प्रतिमा, रिमोट कंट्रोल से होगा दहन (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: पश्चिम उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर इस बार दशहरे पर एक अनोखी मिसाल का गवाह बनने जा रहा है। यहां दशहरे पर जलने वाले रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को एक मुस्लिम परिवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर तैयार किया है। खास बात यह है कि इन पुतलों का दहन इस बार रिमोट कंट्रोल से होगा, साथ ही आकर्षक आतिशबाजी भी लोगों को लुभाएगी।

तीन पीढ़ियों से निभा रहे परंपरा

मोती महल क्षेत्र के रहने वाले रफीक कारीगर का परिवार 1964 से दशहरे के पुतले बनाने का काम कर रहा है। यह परंपरा उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू हुई थी और अब तीसरी पीढ़ी इसे आगे बढ़ा रही है। रफीक बताते हैं कि उनके पिता ने दशकों पहले इस काम की शुरुआत की थी और आज भी पूरा परिवार तथा सहयोगी टीम इस विरासत को संजोए हुए है।

60 फीट ऊंचा रावण, 50 फीट मेघनाथ और 45 फीट कुंभकरण

इस बार दशहरे पर जलाए जाने वाले पुतलों की भव्यता देखते ही बनती है। रावण का पुतला 60 फीट, मेघनाथ 50 फीट और कुंभकरण 45 फीट ऊंचा बनाया गया है। इन पुतलों में रंगीन आतिशबाजी सजाई गई है, जो दहन के समय शानदार नजारा पेश करेगी।

मेहनत और सौहार्द की मिसाल

करीब 10 लोगों की टीम, जिसमें परिवार के सदस्य और बाहर के कारीगर शामिल हैं, पिछले डेढ़ महीने से लगातार इन पुतलों को तैयार करने में जुटी रही। पुतले पूरी तरह बांस, कपड़े और आतिशबाजी की सजावट से बने हैं। रफीक का कहना है कि यह सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।

1 अक्टूबर को नगर की नुमाइश कैंप में इन पुतलों का दहन किया जाएगा। यह आयोजन न सिर्फ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा, बल्कि समाज को एकजुट करने वाला संदेश भी देगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!