×

Muzaffarnagar News: पत्नी के ख़ौफ से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा पति, हाथों में बैनर लेकर धरने पर बैठा

Muzaffarnagar News:सुमित सैनी की शादी 1 जुलाई 2024 को पिंकी नाम की एक युवती से हुई थी सुमित का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही पिंकी ने उससे साफ-साफ शब्दों में कह दिया था कि ये शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है।

Amit Kaliyan
Published on: 7 July 2025 7:50 PM IST
X

Muzaffarnagar News: कलयुगी पत्नियों द्वारा अपने पतियों की हत्या के कई सनसनी खेज मामले तो आपने जरूर देखें और सुने होंगे लेकिन क्या एक पत्नी का इतना खौफ हो सकता है कि पति को इच्छा मृत्यु की मांग करनी पड़े?

जी हां ऐसा ही एक मामला सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय देखने को मिला जब गांधीनगर कॉलोनी निवासी सुमित सैनी नाम का एक युवक हाथ में बड़ा सा बैनर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचा था जहां उसने एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को देकर इच्छा मृत्यु की मांग करी।


एक गरीब की गुहार ,इच्छा मृत्यु की मांग

आपको बता दें कि हाथ में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे इस पीड़ित पति ने इस बैनर पर अपनी पत्नी का फोटो लगाकर लिखा हुआ था कि "एक गरीब की गुहार ,इच्छा मृत्यु की मांग।"

आदरणीय, राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री योगी जी, मैं बहुत गरीब हूं और अपनी पत्नी पिंकी से परेशान हताश होकर आपसे इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं।

दरअसल, सुमित सैनी नाम के इस युवक की शादी 1 जुलाई 2024 को जनपद के कुकड़ा गांव में पिंकी नाम की एक युवती से हुई थी सुमित का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही पिंकी ने उससे साफ-साफ शब्दों में कह दिया था कि ये शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है वह किसी और से प्यार करती है।

पत्नी लड़के भेजकर पति की पिटाई करवाती है

आरोप है कि इसके बाद पिंकी लगातार घर में झगड़ा किया करती थी आए दिन वह उसके ऊपर हाथ उठाकर उसकी पिटाई भी करती थी और मारने की नीयत से उसका गला भी घोटती थी पीड़ित पति सुमित ने यह भी बताया कि पिंकी पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही है लेकिन इस दौरान भी वह जहां फोन पर लगातार धमकी देती है तो वहीं लड़के भेजकर उसकी पिटाई भी करवाती है। जिससे परेशान और हताश होकर आज वह कलेक्ट्रेट में इच्छा मृत्यु की मांग करने पहुंचा था।

सुमित सैनी ने बताया

पीड़ित पति सुमित सैनी की माने तो आज कचहरी में आया हूं मैं मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से और अपने मुख्यमंत्री जी से अपनी इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं मेरी पत्नी बहुत परेशान कर रही है इसलिए मैं इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं मेरी शादी 14 जुलाई 2024 में हिंदू रीति रिवाज के साथ बिना दहेज के हुई थी मेरी शादी के दूसरे दिन ही मेरी पत्नी यह कहती है मैं तो किसी और से प्रेम करती थी और मेरी मां ने मेरे मामा ने मेरी शादी जबरदस्ती तेरे साथ कर दी है और शादी के बाद ही उसने मेरे साथ गाली गलौच लड़ना लड़ाई करना करना झगड़ा करना शुरू कर दिया था शादी के 1 महीने बाद ही मेरे साथ मारपीट करती थी मेरी शादी करने से पहले ससुराल पक्ष ने मेरे से उसकी उम्र भी छुपाई मैं 27 साल का हूं वह 35 साल की औरत है जो मुझे शादी के बाद पता चला मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि मुझे इच्छा मृत्यु चाहिए क्योंकि कई बार वह मुझे मरवाने का प्रयास कर चुकी है।



ससुरालवालों ने किया युवक से किनारा

मेरे साथ मारपीट भी करती है मैं घर कई बार उसे लेने के लिए गया हूं घर वाले कहते हैं कि यहां से चला जा पिंकी को हम नहीं भेजेंगे मैं इसके बड़े भाई के पास भी गया बड़े भाई कहते हैं हमारा कोई लेना-देना नहीं है हमारे घर में भाई बहन की नहीं चलती वे भी यही कहते हैं कि उनके घर में मां और उनकी बहन की चलती है मेरे एक महीने बाद ही हमारे बीच में लड़ाई झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो हमारा रिश्ता कायम रखने के लिए मेरे पिता ने मुझे संपत्ति से बेदखल कर दिया ताकि हम दोनों में शांति बनी रहे क्योंकि वह मेरे माता-पिता को गाली गलौच करती थी और कहती थी अगर तूने हिस्सा नहीं लिया तो तुझे जान से मरवा दूंगी अपने यारों से पिटवा दूंगी और जो भी हिस्सा मेरे पिता ने निकाला था ₹800000, ₹500000 तो मेरी शादी में लगे थे वह उनको देकर और ₹300000 अपनी पत्नी पिंकी को देकर वह ₹300000 और कीमती सामान लेकर अपने घर चली गई थी घर भी जो गई थी बिना किसी वजह के गई थी मैं उसे कई बार लेने जा चुका हूं मेरे साथ मार पिटाई होती है और इसके अलावा मैंने कोर्ट में सैक्सन 9 के अंतर्गत जब मैं उसे लाने का प्रयास किया उसके पास एक नोटिस भी भेजा था नोटिस के 8 दिन बाद ही उसने मेरे छोटे भाई पर और सब पर झूठा आरोप लगाया छेड़खानी का आरोप लगाया हम 6 महीने से अलग रह रहे हैं मैं दुकान पर काम करता हूं साफ सफाई का।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story