TRENDING TAGS :
Lucknow News: BBAU में 'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' विषय पर हुआ नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन
इस खास मौके पर पूर्व क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी एवं सलाहकार उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास संस्थान जलज
Nasha Mukti Bharat Abhiyan organized in BBAU
Lucknow Today News: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, प्रबंधन अध्ययन विभाग, बीबीएयू और महानिषेध विभाग ने एक युद्ध , नशे के विरुद्ध' विषय पर नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी एवं सलाहकार उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास संस्थान जलज मिश्रा, प्रबंधन अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह, डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. पवन कुमार चौरसिया एवं डॉ. नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। विश्वविद्यालय कुलगीत गायन के पश्चात आयोजन समिति की ओर से मंचासीन शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया एवं सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ. नरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
विकसित भारत का निर्माण कैसे होगा संभव: जलज मिश्रा
इस खास मौके पर पूर्व क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी एवं सलाहकार उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास संस्थान जलज मिश्रा ने कहा कि कि आज भारत की लगभग 23.8 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान की शिकार है। जलज मिश्रा ने भी यह चिंता जताई कि यदि हमारा भविष्य इस प्रकार की भटकी हुई राह पर चलेगा, तो विकसित भारत का निर्माण कैसे संभव होगा। धूम्रपान और नशे की आदतें न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को खोखला करती हैं, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा दुष्प्रभाव डालती हैं। फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, श्वसन तंत्र की समस्याएँ और असमय मृत्यु इसका सीधा परिणाम हैं।
इसके अलावा नशे की लत युवाओं की शिक्षा, करियर और सामाजिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित करती है, जिससे देश की उभरती प्रतिभाएं नष्ट हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को यह समझना चाहिए कि उनका जीवन केवल उनका निजी नहीं, बल्कि राष्ट्र की अमूल्य पूँजी है। यदि वे नशे और धूम्रपान जैसी कुप्रवृत्तियों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएँगे, तभी सशक्त, स्वस्थ और विकसित भारत का निर्माण संभव हो सकेगा। अतः यह प्रत्येक युवा की ज़िम्मेदारी है कि वह स्वयं भी नशे से दूर रहे और समाज में भी जागरूकता फैलाए, ताकि हम सब मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और प्रगतिशील भारत का सपना साकार कर सकें।
कठपुतली प्रदर्शन का हुआ आयोजन
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए भाषण, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनका विषय ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ रखा गया। साथ ही महानिषेध विभाग की ओर से कठपुतली प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश प्रसारित करना रहा। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचारों, रचनात्मकता एवं कला के माध्यम से यह संदेश दिया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह व्यक्ति और समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा भी है।
शिक्षण कर्मचारी, प्रतिभागी और विद्यार्थी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में सकारात्मक सोच, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा जागृत की गई। वहीं कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. पवन कुमार चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारी, प्रतिभागी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!