Noida: LIVE Debates में मचा बवाल! सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

Noida: न्यूज चैनल के स्टूडियो में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

Priya Singh Bisen
Published on: 29 July 2025 5:56 PM IST
Noida
X

Noida

Noida: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव पर साजिद रशीदी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां ये मामला दिन-ब-दिन गरमाते दिख रहा है तो वहीं अब इसी बीच एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में बड़ा हंगामा मच आया।

बता दे, न्यूज चैनल के स्टूडियो में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना मौलाना द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि Newstrack नहीं करता है।

मौलाना ने दिया था डिंपल यादव पर बयान

यह घटना तब घटित हुई, जब एक टीवी डिबेट शो में मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने डिबेट शो में कहा कि मस्जिद में समाजवादी पार्टी की एक बैठक के दौरान डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक मर्यादाओं के सख्त खिलाफ है। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा कर दिया।

राजधानी लखनऊ में पहले से दर्ज है केस

नोएडा के सपा कार्यकर्ता मोहित नागर और उनके साथ कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में मौलाना को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के खिलाफ पहले से ही सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत केस दर्ज है।

सपा और BJP आमने-सामने

अब घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में बड़ा तूफ़ान खड़ा हो गया है। भाजपा ने इसे महिला अपमान का मुद्दा बनाकर सपा पर निशाना साधा, जबकि सपा ने इसे भाजपा की साजिश बताया। डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। बता दे, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस दौरान मौलाना ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!