×

Pilibhit News: सावन के आगमन पर पीलीभीत प्रशासन और पालिका ने की तैयारियाँ पूरी, कांवर रास्तों में सुविधाओं की व्यवस्था

Pilibhit News: सावन के दौरान अन्य जिलों से आने वाले कांवरियों के लिए नगर पालिका की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी। सड़क‑बिजली‑पानी की व्यवस्थाएँ पूरी हो गई हैं और सोमवार तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

Pranjal Gupata
Published on: 10 July 2025 9:22 PM IST
X

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सावन माह के शुरुआत के मद्देनज़र जिला प्रशासन और नगर पालिका ने कावड़ यात्रियों (कांवरियों) के स्वागत व सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियाँ पूरी की हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

• पूरे जिले को सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस को तैनात किया गया।

• ग्राम प्रधानों को दो-तरफ़ा निर्देश जारी कर यातायात नियंत्रण, सतर्कता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

रास्ते में सुविधा केंद्र सक्रिय

• प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर पर श्रावण मास उत्सव के मद्देनज़र जलाभिषेक रूट को दुरुस्त किया गया और स्टॉप सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।

• शीतल जल वाटर कूलर, बिजली और पानी की सुविधाएँ प्रदान की गईं।

सड़क और बूथ संचालन

• ईदगाह चौक, दूधिया मंदिर, जाटों का चौक, काला मंदिर सहित प्रमुख मार्गों की सड़कों की मरम्मत करवाई गई।

• मंदिर तक एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण भी किया गया।

पालिका अध्यक्ष का संदेश

नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने कहा:

“सावन के दौरान अन्य जिलों से आने वाले कांवरियों के लिए नगर पालिका की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी। सड़क‑बिजली‑पानी की व्यवस्थाएँ पूरी हो गई हैं और सोमवार तक अंतिम रूप दिया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो — यह मेरा अध्यक्ष होने का वचन है।”

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story