TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में भूकंप सुरक्षा पर मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ ने सिखाए बचाव के तरीके
Pratapgarh News: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ वाराणसी की संयुक्त पहल में भूकंप से निपटने की तैयारी हेतु अधिकारियों और विद्यार्थियों को दी गई विस्तृत जानकारी।
प्रतापगढ़ में भूकंप सुरक्षा पर मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ ने सिखाए बचाव के तरीके (Photo- Newstrack)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रतापगढ़ और 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में भूकंप विषय पर टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई।
अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आपदा प्रबंधन, संसाधनों की उपलब्धता, हितधारकों की भूमिका, आईडीआरएन पोर्टल अपडेट और राहत प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) आदित्य प्रजापति ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी भूकंप जैसी आपदाओं के प्रति जागरूक रहें ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। डिप्टी कमांडर एनडीआरएफ अमित पाल ने “क्या करें, क्या न करें” पर जानकारी साझा की।
भूकंप से निपटने की तैयारी पर मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ ने दी जानकारी
इसके बाद सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में भूकंप जैसी आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल आयोजित हुई। अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव और राहत कार्यों की जानकारी देना था। एनडीआरएफ टीम ने छात्रों और शिक्षकों को आग व भूकंप जैसी स्थितियों में सुरक्षित निकासी और प्राथमिक उपचार सिखाया।
ड्रिल के दौरान एनसीसी, होमगार्ड और विद्यालय के छात्रों ने 12 सतही पीड़ितों को सुरक्षित निकाला, वहीं एनडीआरएफ टीम ने चार पीड़ितों को रस्सी बचाव तकनीक से ऊपरी मंजिलों से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को चिकित्सा टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा गया।
कार्यक्रम में एडीएम आदित्य प्रजापति, एसडीएम नैन्सी सिंह, डिप्टी कमांडर अनिल पाल, मेडिकल अधिकारी डॉ. विदुषी सहगल, तहसीलदार अनिल कुमार, प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश और आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!