Pratapgarh News: डीएम ने एसटीपी प्लांट व एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की

Pratapgarh News: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सई नदी तट पर एसटीपी प्लांट और महुली एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कर अपशिष्ट निस्तारण व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 11 Sept 2025 8:26 PM IST
DM inspected the STP plant and MRF center and checked the arrangements
X

डीएम ने एसटीपी प्लांट व एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की (Photo- Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित पड़ाव वार्ड के सई नदी तट पर स्थापित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एसटीपी प्लान्ट की कार्य प्रणाली, साफ-सफाई व्यवस्था और मशीनों की कार्यशैली का बारीकी से अवलोकन किया।

डीएम ने ईओ से ट्रीटमेन्ट प्रक्रिया की जानकारी ली और कहा कि प्लान्ट का संचालन निर्धारित मानकों के अनुरूप होता रहे और प्लान्ट की नियमित मानीटरिंग की जाये ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर तुरन्त सुधार के कार्य हो सके। साथ ही उन्होने प्लान्ट से निकलने वाले शुद्ध पानी के गुणवत्ता परीक्षण को देखा और कहा कि साफ-सफाई व देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाये जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे।


एसटीपी प्लान्ट पर तैनात कार्मिकों के कार्यो को देखकर डीएम ने सन्तोष व्यक्त किया। एसटीपी प्लान्ट के बगल खाली पड़ी जमीन को भू-राजस्व की टीम गठित कर पैमाईश कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने महुली में मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेन्टर (एम0आर0एफ0) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सेन्टर पर उपलब्ध संसाधनों, साफ-सफाई व्यवस्था एवं प्लास्टिक व अन्य ठोस अपशिष्ट के पृथक्करण की प्रक्रिया को बारीकी से देखा। डीएम ने सेन्टर के कार्य प्रणाली की जानकारी ली और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को सफल बनाने के लिये एमआरएफ सेन्टर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।


कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट को और अधिक विकसित करने का कार्य सीएनडीएस द्वारा किया जा रहा था जिस पर डीएम ने ईओ को निर्देशित किया कि इनके कार्यो की जांच करायी जाये और निर्देशित किया कि दो महीने में कार्य को पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया अपशिष्ठ सामग्री का निस्तारण नियमानुसार किया जाये ताकि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन की गतिविधियों का लेखा-जोखा तैयार किया जाये और सेन्टर पर कर्मचारियों की उपस्थिति रहे। साथ ही जनसामान्य को अपशिष्ठ पृथक्करण (गीला और सूखा कचरा) के प्रति जागरूक किया जाये।


निरीक्षण के दौरान ईओ नगर पालिका राकेश कुमार व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एफआरएफ सेन्टर के कुछ दूरी पर अराजक तत्वों द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा था जिस पर डीएम की नजर पड़ी तो मौके पर पहुॅचकर उन्होने खनन अधिकारी से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया मिट्टी खनन की गाड़ियों की सीज करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!