TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने आज जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में एवं मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाएं।निरीक्षण की शुरुआत निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह से हुई, जहां जिलाधिकारी ने भवन के नक्शे और स्टीमेट का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्यदायी संस्था सिडको के एई को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य का थर्ड पार्टी सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मड़वा नहरी संपर्क मार्ग से टोला गजहड़ा संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्माण की प्रगति देखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में टोला गजहड़ा से सेंगवारे संपर्क मार्ग, जिसकी लंबाई 800 मीटर है, का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर ही सड़क की खुदाई कराकर गुणवत्ता की जांच की, जो सही पाई गई। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के इन निरीक्षणों से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने देगा। जिले में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी कड़ी की जा रही है ताकि जनहित में तय समय पर उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन उपलब्ध हो सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!