TRENDING TAGS :
Maharajganj News: डीएम ने किया महाव नाले के तटबंध का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
Maharajganj News: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि पूरे तटबंध का विस्तृत निरीक्षण कराएं और इसके लिए संबंधित कार्मिकों की ड्यूटी सुनिश्चित करें।
डीएम ने किया महाव नाले के तटबंध का निरीक्षण (photo: social media )
Maharajganj News: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महाव नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरगदवा, खैरहवा दूबे और हरपुर के बीच स्थित तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं की गहन समीक्षा की। साथ ही देवघट्टी में कटान स्थल पर हुए अनुरक्षण कार्यों का अवलोकन करते हुए तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि पूरे तटबंध का विस्तृत निरीक्षण कराएं और इसके लिए संबंधित कार्मिकों की ड्यूटी सुनिश्चित करें। यदि कहीं भी तटबंध कमजोर अथवा क्षतिग्रस्त पाया जाता है, तो तत्काल अनुरक्षण कार्य कर उसे मजबूत किया जाए।
कटान की समस्या
उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर बांस की पाइलिंग और ब्रेसिंग कराई जाए, ताकि कटान की समस्या रोकी जा सके। इसके साथ ही पूरे तटबंध पर विटिवर ग्रास का रोपण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अतिरिक्त सिल्ट को सैंड बैग के रूप में तैयार कर संवेदनशील बिंदुओं पर भंडारित किया जाए, जिससे आपात स्थिति में तुरंत उपयोग हो सके।
जिलाधिकारी ने तटबंध पर रेनकट और रिसाव की संभावनाओं को रोकने के लिए पॉलीथीन शीट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही तटबंध की सुरक्षा को देखते हुए संवेदनशील बिंदुओं पर पशुओं के आवागमन को रोकने हेतु अवरोधक लगाने का आदेश दिया, ताकि तटबंध को किसी भी तरह की क्षति न पहुंचे।
करीब दो किलोमीटर लंबे हिस्से का जिलाधिकारी ने पैदल निरीक्षण किया और हर उस बिंदु की स्थिति देखी जहां अनुरक्षण कार्य कराया गया था। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि तटबंध और बाढ़ सुरक्षा कार्यों में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूरे तटबंध की नियमित निगरानी
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी महाव नाले के पूरे तटबंध की नियमित निगरानी करें। इसके साथ ही सभी नोडल अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों पर सतत निगरानी सुनिश्चित करें। उन्होंने बाढ़ चौकियों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि चौकियों पर आवश्यक संसाधन व इंतजाम हर हाल में उपलब्ध रहें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता सिंचाई द्वितीय जितेंद्र कुमार पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!