Pratapgarh News: दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने बढ़ावा देने की कही बात

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में कृषि भवन परिसर में शुरू हुआ दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव, जिलाधिकारी ने किसानों से मोटे अनाज की खेती बढ़ाने का किया आग्रह।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 30 Oct 2025 10:38 PM IST
Two-day Millets Festival inaugurated, District Collector promotes some words
X

दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने बढ़ावा देने की कही बात (Photo- Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़। जिले के कृषि भवन परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल संतोष कुमार राय, विधायक प्रतिनिधि अरुण मौर्य, भाजपा नेता रमेश बहादुर सिंह, पवन वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के न्यूट्रीसीरियल घटक और उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के तहत किया गया। इस दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभाग सहित 20 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए। लोकगायिका प्रतिमा यादव (अंबेडकरनगर) और उनके दल ने मोटे अनाज पर आधारित गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डीएम अवस्थी ने किसानों से कहा कि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक हैं और इनकी खेती से आय भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित ‘श्री अन्न योजना’ के तहत ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा, कोदो, कंगनी जैसे अनाजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन फसलों में लागत कम और उत्पादन अधिक होता है। उन्होंने किसानों से कहा कि नई तकनीक अपनाकर मिलेट्स उत्पादन में तेजी लाएं।


मुख्य विकास अधिकारी डा. मिश्रा ने बताया कि जिले के कई किसानों ने पहले ही मिलेट्स की खेती शुरू कर दी है, जो एक सराहनीय पहल है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में बीज और उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और किसान ऑनलाइन बुकिंग कर निःशुल्क सरसों मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं।

महोत्सव में एग्री क्लीनिक सेंटर जोगापुर द्वारा रागी इमरती, बाजरे का लड्डू, इडली और ढोकला जैसे व्यंजन तैयार किए गए। इसके अलावा सरल अन्न एफपीओ बिहारगंज ने विभिन्न मिलेट्स उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का संचालन डा. मो. अनीस ने किया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!