TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: संपूर्ण समाधान दिवस: सदर तहसील में 56 शिकायतें, डीएम ने दिए जांच के निर्देश
Pratapgarh News: सदर तहसील में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 56 शिकायतें दर्ज, 5 का मौके पर हुआ निस्तारण।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में सुनी शिकायतें (photo: social media )
Pratapgarh News: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुए, जिनमें से 05 शिकायतें ऐसी पाई गईं, जिनका मौके पर निस्तारण कराया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 56 शिकायतों में से 25 शिकायतें राजस्व विभाग, 14 पुलिस विभाग, 01 विकास विभाग, 01 विद्युत विभाग तथा 15 अन्य विभागों से संबंधित थीं। पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा सुना गया।
जांच कर शिकायत का निस्तारण
शिकायतकर्ता सुनीता देवी, निवासी भंगवा, ने शिकायत की कि प्रार्थिनी अपनी बैनामा शुदा भूमि पर, घर के बगल में, पानी एकत्र होने और गंदगी फैलने से रोकने के लिए सोख्ता बना रही है, परंतु पड़ोसी खेलाड़ी व राम सुरेमन सोख्ता नहीं बनने दे रहे हैं और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर शिकायत का निस्तारण कराएं।
शिकायतकर्ता सीताराम मौर्य, निवासी ग्राम व पोस्ट गोड़े, ने शिकायत की कि गाटा संख्या 231 का सीमांकन धारा 24 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा 23.10.2024 को आदेशित किया गया था, जिसका अनुपालन नायब तहसीलदार ने टीम के साथ 30.08.2025 को सीमांकन, पत्थर गढ़ी व पिलर घेराबंदी कराकर किया था। परंतु विपक्षी कृष्णलाल एवं उनकी पत्नी मनीषा ने दबंगई करते हुए दो पिलर तोड़ दिए। उस समय 112 नंबर पर सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों पक्षों को चौकी चिलबिला बुलाया गया, लेकिन अब तक विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही पत्थर गढ़ी व सीमांकन की नकल प्रदान की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर शिकायत का निस्तारण करें।
इसी प्रकार संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त अन्य शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
पुलिस की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा जाए
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। भूमि विवादों के मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व, चकबंदी और पुलिस की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा जाए। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोपरि है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत को विनम्रता पूर्वक सुना जाए, मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए और हर हाल में पीड़ित को न्याय मिले।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।स्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!