TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में स्वदेशी मेले में कवि सम्मेलन, गूंजी देशभक्ति की कविताएं
Pratapgarh News: राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में स्वदेशी मेले के अंतर्गत कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति और एकता पर कविताएं सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतापगढ़ में स्वदेशी मेले में कवि सम्मेलन, गूंजी देशभक्ति की कविताएं (Photo- Newstrack)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़। उद्योग विभाग की संयोजकता में राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेले में रविवार देर शाम कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई नामचीन कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और स्वदेशी भावना का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद अनीश और मोहम्मद अनाम ने संयुक्त रूप से किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत प्रसिद्ध शायर आफताब जौनपुरी की प्रस्तुति से हुई, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर प्रभावशाली काव्य पाठ किया। उनकी प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र सिंह, तनवीर फातिमा, डॉ. नागेंद्र अनुज, सुनील प्रभाकर, राजमूर्ति शौरभ, राजेश प्रतापगढ़ी, तलहा नाविश और शादिया इकरा जैसे कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने सभी कवियों और शायरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मेले में प्रमुख रूप से एच.एन. सिंह सहायक आयुक्त उद्योग, मुकेश चंद्र मौर्य अपर सांख्यकीय अधिकारी, देवराज सहायक प्रबंधक, अजय शर्मा प्रधान सहायक, कफील अहमद और समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य उपस्थित रहे।
स्वदेशी मेले में पूरे दिन भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अन्य दिनों की तुलना में अधिक मात्रा में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की। मेले में बच्चों के खिलौने, साड़ियां, चादरें, कंबल, फुटवियर, अचार, मुरब्बा, सॉफ्ट टॉयज जैसी वस्तुएं खूब बिक रही हैं। खाने-पीने के स्टॉल और बच्चों के लिए झूले भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। मेले की लोकप्रियता को देखते हुए पहले लगे 50 स्टाल बढ़कर अब 65 हो चुके हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!