Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में विकसित भारत बिल्डाथॉन और स्वदेशी मेले की धूम

Pratapgarh News: पीएम श्री विद्यालय में बिल्डाथॉन का सजीव प्रसारण, बच्चों ने दिखाए नवाचार; जीआईसी मैदान में स्वदेशी मेले में उमड़ा जनसैलाब, 14 को होगा कवि सम्मेलन।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 13 Oct 2025 8:43 PM IST
Developed India Bildathon and Swadeshi Fair in Pratapgarh
X

 प्रतापगढ़ में विकसित भारत बिल्डाथॉन और स्वदेशी मेले की धूम (Photo- Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रतापगढ़ के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सुखपालनगर में हुआ। विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और कृषि आधारित प्रोटोटाइप की जानकारी ली।

विकसित भारत बिल्डाथॉन का प्रतापगढ़ में हुआ सजीव प्रसारण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रसारण देशभर के विद्यालयों में एक साथ दिखाया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र जुड़े। प्रत्येक विद्यालय से पांच छात्रों की टीम बनाई गई है जो आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार करेगी। इन प्रोजेक्ट्स को 30 अक्टूबर तक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।


इस अवसर पर डॉ. नितेश जौहरी, आनंद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र ओझा, योगेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

स्वदेशी मेले में उमड़ा जनसैलाब, 14 को कवि सम्मेलन

उधर, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान प्रतापगढ़ में चल रहे यू.पी. ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले में लोगों ने हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जहां साड़ियां, खिलौने, अचार, कंबल, फुटवियर जैसे उत्पाद बिक रहे हैं।


मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्कूली बच्चे और स्थानीय कलाकार प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे से कवि सम्मेलन और मुशायरा होगा, जिसमें इरम फातिमा, अनीस देहाती, आफताब जौनपुरी, और अन्य प्रसिद्ध कवि-शायर शामिल होंगे।

उपायुक्त ने नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक भाग लेने का आह्वान किया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!