Pratapgarh News: बारात से लौट रहे बाइक सवार चार लड़कों को ट्रक ने कुचला, दो लड़कों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

Pratapgarh News: दो बाइक से चार लड़के बारात से वापस अपने घर आने लगे तो करीब रात्रि 2:00 बजे विनय की बाइक में खराबी आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने चारों लड़कों को बेरहमी से कुचलते हुए आगे निकल गई।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 22 May 2025 5:33 PM IST
Four boys returning from Baraat crushed by truck, two boys die tragically
X

बारात से लौट रहे बाइक सवार चार लड़कों को ट्रक ने कुचल दिया, हादसे में दो लड़कों की दर्दनाक मौत (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से खबर है, जहां बारात से लौट रहे बाइक सवार चार लड़कों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लड़के घायल हैं। ताजा मामला रानीगंज कोतवाली के शिवनाथ तारा गांव का है जहां पर बीती रात बारात से लौट रहे बाइक सवार चार लड़कों को ट्रक ने बेरहमी से रौंद दिया। हादसे में दो लड़कों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे में नीरज और विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आशीष पटेल और गोविंद पटेल हादसे में गंभीर रूप से घायल थे जिनको ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।



चार लड़कों को ट्रक ने कुचल दिया

बताया जा रहा है कि दो बाइक से चार लड़के गांव की बारात में शामिल होने के लिए मिश्रपुर गांव बारात गए थे। जब वहां बारात से वापस अपने घर आने लगे तो करीब रात्रि 2:00 बजे विनय की बाइक में खराबी आ गई। विनय को शक हुआ कि कहीं गाड़ी का पेट्रोल तो खत्म नहीं हो गया है। गाड़ी चेक करते समय ही चारों लड़के सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने चारों लड़कों को बेरहमी से कुचलते हुए आगे निकल गई।

परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल

एसपी प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल सक्रिय होते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!