TRENDING TAGS :
Prayagraj News: झुग्गी-झोपड़ी की नंदनी बंसल करेगी श्रीनगर, कश्मीर में हो रहे खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
Prayagraj News: 23 अगस्त 2025 तक श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग इवेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रयागराज की नंदनी बंसल प्रतिभाग करेंगी।
Khelo India 2025
Prayagraj News: 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग इवेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रयागराज की नंदनी बंसल प्रतिभाग करेंगी। नंदनी का चयन ऐसे समय में हुआ है जब वह जीवन की तमाम कठिनाइयों से जूझ रही हैं।नंदनी बंसल का परिवार प्रयागराज के चुंगी परेड क्षेत्र की एक छोटी सी झुग्गी-झोपड़ी में निवास करता है। उनके पिता कबाड़ का कार्य करने के साथ-साथ टाली भी चलाते हैं, जबकि मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछे का काम करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि कई बार उन्हें बिना भोजन के ही रात बितानी पड़ती है। ऐसे माहौल में पढ़ाई और खेल दोनों ही नंदनी के लिए किसी सपने से कम नहीं थे।
लेकिन "शुरुआत एक ज्योति शिक्षा संस्था" की मदद और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर नंदनी ने कभी हार नहीं मानी। आज वह दूसरी बार खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।नंदनी ने कयाकिंग जैसे खेल में अपनी पहचान बनाई है, जो आमतौर पर लड़कों का वर्चस्व वाला खेल माना जाता है और जिसके लिए महंगे संसाधनों की आवश्यकता होती है। इन तमाम चुनौतियों के बावजूद नंदनी ने न सिर्फ इस खेल में भाग लिया, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।तीन वर्ष पूर्व "शुरुआत" संस्था ने प्रयागराज की तीन बेटियों का दाखिला बोट क्लब प्रयागराज में कयाकिंग प्रशिक्षण के लिए कराया। तब से कोच धवन कुशवाहा के मार्गदर्शन में इन बच्चियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।बीते चार महीनों से बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से नंदनी सहित दो और बच्चियों को भोपाल भेजा गया, जहां वे हर दिन 8 से 10 घंटे तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ कठिन प्रशिक्षण ले रही हैं।
इससे पहले भी इन बेटियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है:
वर्ष 2022 में भोपाल में आयोजित कयाक और कैनो नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम में चयन।
30 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
इन बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए "शुरुआत" संस्था द्वारा उनकी डाइट, प्रशिक्षण और सभी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। संस्था प्रत्येक बच्ची की डाइट पर प्रतिमाह ₹10,000 तक का खर्च वहन कर रही है।इन बेटियों का सपना है कि वे एक दिन अपने खेल के माध्यम से अपनी बस्ती और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें और ओलंपिक जैसे मंच पर देश के लिए पदक जीतें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!