TRENDING TAGS :
प्रयागराज में मौत की रफ्तार! दिवाली से पहले जगुआर ने रौंदे लोग, CCTV फुटेज आया सामने; 'कामधेनु स्वीट्स' के बेटे पर केस
Prayagraj News: प्रयागराज के राजरूपपुर में तेज रफ्तार जगुआर कार ने कई लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह घायल हो गए। कार चालक रचित मध्यान, जो 'कामधेनु स्वीट्स' के परिवार से है, को गिरफ्तार कर लिया गया।
Prayagraj News: प्रयागराज के राजरूपपुर में हुए एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार जगुआर कार डिवाइडर पर चढ़ी और फिर सड़क पर दौड़ते हुए कई लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुआ था और कार चालक रचित मध्यान, जो एक बड़े कारोबारी का बेटा है, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। यह घटना दिवाली से एक दिन पहले की है, जब जगुआर कार तेज रफ्तार में थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी, फिर एक बाइक सवार को टक्कर मारी और सड़क पर दौड़ते हुए कई लोगों को टक्कर मारते हुए चली गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर बैठा युवक टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा। इस हादसे में एक राहगीर, 55 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन प्रदीप पटेल की मौत हो गई।
रचित मध्यान गिरफ्तार, 6 घायल
तेज रफ्तार जगुआर कार ने दो कारों, दो बाइकों और एक स्कूटी को टक्कर मारी थी। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए थे, और कार चालक रचित मध्यान भी घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया। रचित मध्यान शहर के प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी 'कामधेनु स्वीट्स' के परिवार से है। हादसे के बाद उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज पुलिस ने रचित को लखनऊ के अस्पताल से ही पकड़ा और मंगलवार रात 10:40 बजे उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!